मेहंदी छूटने से पहले उजड़ गया सुहाग... हनीमून मनाने गए लेफ्टिनेंट पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, रूला देगी यह तस्वीर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:47 AM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा के करनाल के 26 वर्षीय भारतीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दुखद मौत हो गई। नरवाल की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए थे, पर उन्हें क्या मालूम होगा कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर था। जरां सोचिए उस महिला का जिसके हाथों से अभी शादी की महंदी भी नहीं छुटी होगी और उसका सुहाग उजड़ गया।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि 26 साल के नरवालकोच्चि में तैनात थे। 16 अप्रैल को अपनी शादी के बाद कश्मीर घूमने गए थे। उनका रिसेप्शन 19 अप्रैल को हुआ था। नरवाल दो साल पहले ही नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। उनकी मौत ने उनके परिवार, समुदाय और रक्षा प्रतिष्ठान को झकझोर कर रख दिया है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनमें से कई ने नरवाल को एक उज्ज्वल भविष्य वाला युवा अधिकारी बताया है। उनके पड़ोसियों में से एक ने कहा-, " नरवालकी शादी 4 दिन पहले हुई थी। हर कोई खुश था। हमें सूचना मिली है कि उन्हें आतंकवादियों ने मार डाला, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह नौसेना में अधिकारी थे।"
विनय नरवाल को आतंकियों ने छाती, गले और उल्टी बाजू के पास गोलियां मारी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विनय की पत्नी कहती सुनाई दे रही हैं कि उनके पति भेलपुरी खा रहे थे। इस दौरान आंतकियों ने उनसे पूछा की हिंदू हो या मुस्लिम। जब उन्होंने देखा की वह मुस्लिम नहीं है तो उन्हें गोली मार दी। एक तस्वीर में विनय की पत्नी अपने पति के शव के पास बैठी दिखाई दे रही है, जिसे देखकर पत्थर भी पिघल जाए।
अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई इस घटना ने पूरे देश में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया, और कई राजनीतिक नेताओं ने हमले की निंदा की। जम्मू और कश्मीर के निवासी मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर मोमबत्ती मार्च में शामिल हुए। बारामुल्ला, श्रीनगर, पुंछ और कुपवाड़ा में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती मार्च निकाला, जबकि जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के अखूर इलाके के खोड़ गांव में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।