सोनू सूद बदलेंगे 10 करोड़ लोगों की जिंदगियां, जानिए एक्टर का नया प्लान
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:04 AM (IST)

कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैँ। उनका यह नेक काम अभी भी जारी है। इस बीच एक्टर ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे करोड़ों लोगों की मदद हो जाएगी। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक प्लान शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह एक लाख लोगों को नौकरी देने वाले हैं।
1 लाख लोगों को देंगे नौकरी
सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसपर लिखा है, 'मैं अगले 5 वर्षों में 10 करोड़ जिंदगियों को बदलने की प्रतिज्ञा करता हूं।' इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि वह 1 लाख लोगों को नए रोजगार देंगे।
यहां देखें सोनू सूद की पोस्ट
नया साल, नई उम्मीदें
— sonu sood (@SonuSood) March 14, 2021
नई नौकरी के अवसर....
और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।
प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें
App Link: https://t.co/GMX1RW36s5#AbIndiaBanegaKaamyaab #GoodWorker #NaukriPaanaHuaAasaan pic.twitter.com/yV6XTZ5RtD
इसके साथ ही सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, 'नया साल, नई उम्मीदें, नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते हम। प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें।'
एक्टर के इस ऐलान के बाद लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही उन तमाम लोगों में नई उम्मीद जागी है जो नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई नौकरी नहीं मिल पाई है। अब देखना यह होगा कि सोनू सूद का लोगों से किया ये वादा कैसे और किस गति से पूरा होगा।