हॉलीवुड एक्टर ने किया ब्रेकअप तो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पब्लिक कर दी पर्सनल चैट

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:26 AM (IST)

नारी डेस्क: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एलनाज ने ना सिर्फ ‘जुग जुग जियो’ और ‘तेहरान’ जैसी फिल्मों में काम किया है, बल्कि अब वो अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी की वजह से खबरों में छा गई हैं। एक्ट्रेस ने एक ऐसा स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट के सामने आते ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि एलनाज का ब्रेकअप हो गया है और वह भी एक विदेशी एक्टर के साथ।

इंस्टाग्राम पर शेयर की पर्सनल चैट

एलनाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें एक इमोशनल चैट नजर आई। यह चैट एलनाज और उनके पार्टनर के बीच की थी। हालांकि, उन्होंने अपने पार्टनर का नाम छिपा लिया था। इस चैट में एक्ट्रेस की तरफ से लिखा गया है,“लेकिन हमने इसे कामयाब बनाने के लिए बहुत कोशिश की है।”इसके जवाब में उनके पार्टनर ने कहा,“मुझे पता है, लेकिन ऐसा लगता है कि हम एक सर्कल में घूम रहे हैं। हम दोनों खुश रहने के हकदार हैं, और यह हममें से किसी को भी खुश नहीं कर रहा है बेब।”

PunjabKesari

इसके बाद एलनाज ने जवाब दिया,“तो सब कुछ होने के बाद… तुम बस हार मान रहे हो?” इस बातचीत में उनके पार्टनर ने जवाब दिया,“मैं हार नहीं मान रहा हूं, मैं बस ईमानदारी से कह रहा हूं कि हम एक-दूसरे को चोट पहुंचाते रहते हैं, और मैं अब ऐसा नहीं कर सकता।” इस पर एलनाज कहती हैं,“मुझे लगा कि प्यार मुश्किल समय से लड़ने के बारे में है, ना कि मुश्किल होने पर दूर चले जाना…”। फिर उनके पार्टनर ने कहा, “प्यार को इतना थकाऊ नहीं होना चाहिए, क्या आपको नहीं लगता?” इस पर एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए जवाब दिया “शायद तुम सही हो। शायद यह सिर्फ मैं और मेरा बेवकूफ दिल है…”

ये भी पढ़े: 2 साल की बच्ची संग डिलीवरी करता पिता, इस डिलीवरी एजेंट की कहानी हर दिल को छू जाएगी

क्या जेरार्ड बटलर हैं इस चैट के पीछे?

भले ही एलनाज ने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया, लेकिन बॉलीवुड और हॉलीवुड गलियारों में ये चर्चा तेज है कि वह अपने 'कंधार' फिल्म के को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में थीं। ऐसे में लोगों का मानना है कि यह चैट हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर और एलनाज के बीच की हो सकती है। सोशल मीडिया पर कई फैंस भी यही अंदाज़ा लगा रहे हैं कि यह बातचीत एलनाज और जेरार्ड के ब्रेकअप की पुष्टि करती है।

PunjabKesari

एलनाज के फैंस कर रहे हैं सहानुभूति जाहिर

इस स्क्रीनशॉट के बाद से सोशल मीडिया पर एलनाज के फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं और उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि एलनाज एक मजबूत महिला हैं और इस फेज़ से भी बाहर निकल आएंगी।

अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या एलनाज नोरौजी अपने इस ब्रेकअप पर खुलकर कुछ कहेंगी या नहीं। क्या वह अपने पार्टनर की पहचान उजागर करेंगी? फिलहाल तो एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन उनके इस स्क्रीनशॉट ने उनके चाहने वालों को एक बड़ा संकेत जरूर दे दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static