कोरोना की वापसी: इन 3 देशों और 3 राज्यों की यात्रा फिलहाल टालें, ट्रैवल प्लान से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:36 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप छुट्टियों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं या वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए! कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। कई देशों और भारतीय राज्यों में कोविड-19 मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। ऐसे में यात्रा करने से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

एशिया के इन 3 देशों में कोरोना का तेज़ असर

 थाईलैंड

11 से 17 मई के बीच थाईलैंड में 33,000 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसमें से 6,000 से अधिक मामले सिर्फ बैंकॉक से हैं। हालात को देखते हुए थाईलैंड में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

सिंगापुर

मई की शुरुआत में सिंगापुर में कोविड मामलों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाएं दबाव में हैं।

हांगकांग

हांगकांग में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और मास्क लगाने जैसी सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

PunjabKesari

इन तीनों देशों की यात्रा फिलहाल टाल देना ही समझदारी होगी।

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे निम्नलिखित सावधानियां बरतें- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क जरूर पहनें।बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें। किसी भी तरह के लक्षण (खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत) होने पर तुरंत जांच कराएं।। बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें।

हालांकि फिलहाल उत्तर प्रदेश में स्थिति शांत है, लेकिन विदेशों से आ रही खबरें और महाराष्ट्र में बढ़ते मामले संकेत दे रहे हैं कि कोरोना का खतरा फिर से लौट सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम सावधानी और सतर्कता बनाए रखें ताकि फिर से किसी तरह की महामारी जैसी स्थिति न बने।  

क्या करें आम लोग?

मास्क पहनना दोबारा शुरू करें (भीड़भाड़ वाली जगहों पर)

हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें

लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

बुजुर्ग और बीमार लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static