दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली, इमरजेंसी लैंडिंग से बची 227 लोगों की जान
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 11:01 AM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2142 में उस समय अफरातफरी मच गई, जब आसमान में अचानक बिजली गिरने और खराब मौसम की वजह से विमान को तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में सवार 227 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालात को देखते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा उस समय हुआ जब विमान श्रीनगर के पास तेज बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक झटकों से कांपने लगा और कई यात्री घबरा गए।सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें यात्रियों की घबराहट और अंदर का माहौल देखा जा सकता है।
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ़्लाइट पर बिजली गिरी और वह टर्बुलेंस में फँस गई। इस दौरान प्लेन के भीतर का नज़ारा।#IndiGoFlight #IndiGo #India #TURBULENCE #PlanetFitness #FlightTurbulence #FLIGHT #lightning pic.twitter.com/nxa4YTPOMA
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 22, 2025
विमान का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
घटना के बाद जब फ्लाइट की आपात लैंडिंग श्रीनगर एयरपोर्ट पर करवाई गई, तब पता चला कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की और फिलहाल विमान को उड़ान से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।
इंडिगो एयरलाइंस का बयान
इंडिगो ने घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा-"दिल्ली से श्रीनगर जा रही हमारी फ्लाइट को अचानक खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। हमारी फ्लाइट और केबिन क्रू ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों की हर संभव सहायता की। तकनीकी जांच के बाद ही विमान को फिर से उड़ान के लिए मंजूरी दी जाएगी।"
उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम का मिजाज
इस घटना के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में तेज हवाएं, बारिश और तूफान की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ़्लाइट पर बिजली गिरी और वह टर्बुलेंस में फँस गई। इस दौरान प्लेन के भीतर का नज़ारा।#IndiGoFlight #IndiGo #India #TURBULENCE #PlanetFitness #FlightTurbulence #FLIGHT #lightning pic.twitter.com/nxa4YTPOMA
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 22, 2025
सौभाग्य से बच गई 227 जानें
इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, जो कि एक बड़ी राहत की बात है। पायलट और केबिन क्रू की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। अगर आप चाहें, तो मैं इस खबर को सोशल मीडिया पोस्ट, न्यूज बुलेटिन या ब्लॉग लेख के लिए SEO फ्रेंडली टाइटल और हैशटैग्स के साथ भी बना सकता हूं।