तूफान ने छीनी सांसें! भीषण तूफान में 21 लोगों की गई जान, हजारों घर तबाह
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:29 AM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के मध्य-पश्चिमी इलाकों में आए भीषण तूफान और बवंडरों ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में दक्षिण-पूर्वी केंटुकी और मिसौरी शामिल हैं, जहां जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।
केंटुकी में 9 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी
केंटुकी के लॉरेल काउंटी में शुक्रवार देर रात एक तेज़ बवंडर आया, जिससे कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य जारी हैं, और अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है।
मिसौरी में 7 लोगों की मौत, हजारों मकान प्रभावित
वहीं मिसौरी में भी एक बवंडर सहित कई तूफानों ने कहर बरपाया। यहां अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि वे घर-घर जाकर फंसे हुए और घायल लोगों की तलाश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कैसे बनी यूट्यूबर ज्योति रानी पाकिस्तान की जासूस,पिता ने साझा की सच्चाई
सेंट लुई की मेयर कैरा स्पेंसर ने बताया कि इस तूफान से 5,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "यह वाकई विनाशकारी है।" आपात स्थिति की घोषणा की जा रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शुक्रवार रात कर्फ्यू भी लगाया गया है।
अन्य राज्यों में भी असर, बिजली गुल और गर्म हवाओं का प्रकोप।यह तूफान एक भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा था, जिसने शुक्रवार को कई राज्यों को प्रभावित किया। विस्कॉन्सिन में भी बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों लोग बिजली की सुविधा से वंचित हो गए, और टेक्सास में गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।
मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन की अपील
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भी खराब मौसम की चेतावनी दी है और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और आपात स्थिति में अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
यह तूफान न केवल मौतें लेकर आया, बल्कि कई परिवारों की ज़िंदगियों को बुरी तरह प्रभावित कर गया है। प्रशासन, राहत एजेंसियां और स्थानीय टीमें मिलकर प्रभावितों की मदद करने में जुटी हुई हैं।