बेबी बंप के साथ श्वेता तिवारी का स्टाइलिश लुक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2016 - 01:04 PM (IST)

मां बनने का अहसास बहुत खास होता है। इस वक्त को हर औरत बिना किसी फिक्र के खुल कर एंज्वाय करना चाहती है। वह अपने खाने-पीने से लेकर अपनी प्रैंग्नेंसी को भी स्टाइलिश बनाना चाहती है।


एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार करीना कपूर प्रैगनेंसी का लुत्फ उठी रही हैं तो दूसरी तरफ श्वेता तिवारी भी इस पीरियड् को पूरी तरह से एंज्वाय कर रही है। छोटे पर्दे पर कसौटी जिंदगी की से अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी इन दिनों गर्भवती है और हाल ही में उन्हें वेबी बंप के साथ खूबसूरत ऑऊटफिट्स में देख जा रहा है। फैशनेबल वैस्टर्न ड्रैस,गाऊन और मैक्सी में श्वेता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
 

उन्होंने बेबी बंप के साथ स्टाइलिश फोटो शूट करवाया है। इन फोटो में इनका स्टाइल ऑफ स्क्रीन से बिल्कुल हटकर नजर आया। सफेद,पिंक,ब्लैक फ्लोरल प्रिंट की शॉट वेस्टर्न ऑऊटफिट में श्वेता बेहद हॉट नजर आ रही थी।अगर आपका भी प्रैग्नेंसी पीरियड चल रहा है तो करीना और श्वेता तिवारी को फॉलो कर सकती है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static