गर्मियों के लिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल कुर्ती आइडियाज

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:15 PM (IST)

गर्मियों में कॉटन कुर्ती पहनना न केवल आरामदायक होता है बल्कि स्टाइलिश भी लगता है। कॉटन एक ऐसा कपड़ा है जो शरीर को ठंडक देता है और स्किन-फ्रेंडली होता है। अगर आप समर सीज़न में सिंपल लेकिन ट्रेंडी दिखना चाहती हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन कॉटन कुर्ती डिज़ाइन आइडियाज दिए गए हैं, जो गर्मियों के लिए स्टाइलिश, कंफर्टेबल और ट्रेंडी हैं।

PunjabKesari
स्ट्रेट कट कॉटन कुर्ती

ऑफिस और कॉलेज के लिए इससे परफेक्ट और कुछ हो ही नहीं सकता। इसमें प्लेन या ब्लॉक प्रिंटेड डिज़ाइन दोनों ही अच्छे लगते हैं। इसे प्लाज़ो या लेगिंग्स के साथ पेयर करें।

PunjabKesari
अनारकली कॉटन कुर्ती

अनारकली का फैशन कभी आउट नहीं होता, हैवी हो या लाइट इसमें हर तरह के ऑपशन आसानी से मिल जाते हैं। अनारकली कॉटन कुर्ती इस मौसम के लिए बेस्ट है। इसमें बुटीक स्टाइल या ट्रेडिशनल प्रिंट का ज्यादा इस्तेमाल होता है। समर पार्टीज और घर में किसी फंक्शन में  यह बढ़िया लगती है।

PunjabKesari

 शॉर्ट कुर्ती विद जींस

लड़कियां जींस के साथ  शॉर्ट कुर्ती पहनना बेहद पसंद करती हैं, मार्कीट में इसके कई तरह के डिजाइन मिल जाते हैं। जींस के साथ जॉर्जेट या मलमल के हल्के वजन वाले फैब्रिक ही चलता है।

PunjabKesari
काफ्तान कुर्ती


लाइट एंब्रॉयडरी या प्रिंट वाली काफ्तान कुर्ती गर्मियों के लिए आदर्श है। बीच वेयर से लेकर कैजुअल डिनर तक ढीली और आरामदायक कुर्ती को आसानी से  पहन सकते हैं।

PunjabKesari
ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ती

राजस्थान या गुजरात के ब्लॉक प्रिंट वाली कुर्तियां अब हर जगह आसानी से मिल जाती है। अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इसके साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari
 रंग और प्रिंट के सुझाव

-हल्के रंग  जैये पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू, ऑफ व्हाइट, मिंट ग्रीन चुनें।

-ब्लॉक प्रिंट, बुटीक प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड चलन में है।

-झुमके, ओक्सिडाइज़्ड चूड़ियां और हल्के दुपट्टे के साथ लुक को कंप्लीट करें।

- कुर्ती के साथ फ्लैट सैंडल या कोल्हापुरी चप्पल पहनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static