लाल परी बनी शिरीन मिर्जा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लोगों ने तारीफ की जगह कर दी आलोचना
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:36 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में हैं। शादी के चार साल बाद वह मां बनने जा रही हैं और अपने इस खास फेज को वह पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया फोटोशूट कराया जिसमें वह रेड ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही — कुछ ने तारीफ की, तो कईयों ने आलोचना भी कर डाली।
बेबी बंप के साथ दिखाया स्टाइलिश अंदाज़
शिरीन मिर्जा ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए लाल रंग की बॉडीकॉन ड्रेस चुनी, जो फुल लेंथ और फुल स्लीव्स वाली थी। यह स्ट्रेच फैब्रिक ड्रेस उनके बेबी बंप और फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रही थी। उन्होंने लाल बैकग्राउंड में खड़े होकर कैमरे के सामने पोज दिए, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा खास लग रहा था।
काउल नेक ने लुक को बनाया यूनिक
शिरीन की इस ड्रेस में काउल नेक डिज़ाइन था, जो उनके लुक में एक एलिगेंट टच जोड़ रहा था। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने सिर को भी कपड़े से ढक रखा था, जिससे उन्हें ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक्स का मेल मिलता दिखा।
सादा लेकिन स्टाइलिश मेकअप और ज्वेलरी
शिरीन ने अपने लुक को बहुत सिंपल लेकिन ग्रेसफुल रखा। उन्होंने ना तो इयररिंग्स पहने और ना ही कोई भारी नेकलेस। बस हाथों में दो राउंड शेप की अंगूठियां पहनी थीं। मेकअप में उन्होंने न्यूड लिपस्टिक, रेड आईशैडो, काजल और मस्कारा के साथ अपनी आंखों को हाईलाइट किया और लाइट बेस मेकअप से अपनी त्वचा को निखारा।
ये भी पढ़ें: शरीर की वो 5 जगहें, जहां भूलकर भी न बनवाएं टैटू — नहीं तो हो सकता है पछतावा
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
जैसे ही शिरीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने उन्हें प्रेगनेंसी की बधाई दी। कई लोगों को उनका नया अंदाज पसंद आया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, "इस ड्रेस में आप अच्छी नहीं लग रही हैं," तो एक अन्य ने लिखा, "जब से आपने प्रेगनेंसी अनाउंस की है, आप ज़्यादा दिखावा कर रही हैं।"
आजकल आम हो गए हैं प्रेगनेंसी फोटोशूट
आजकल प्रेगनेंसी के दौरान फोटोशूट करवाना कोई नई बात नहीं है। ज्यादातर सेलेब्स इस खूबसूरत समय को कैमरे में कैद करना पसंद करते हैं। शिरीन मिर्जा भी उसी राह पर चल रही हैं और अपने इस खास समय को पूरी खुशी और आत्मविश्वास के साथ जी रही हैं।
शिरीन मिर्जा की तस्वीरें एक बार फिर यह दिखाती हैं कि जब भी कोई महिला अपने जीवन के खास पल को खुले दिल से शेयर करती है, तो तारीफ के साथ-साथ आलोचना भी झेलनी पड़ती है। हालांकि, शिरीन जैसी महिलाएं दूसरों के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने मातृत्व के हर पल को खूबसूरती से सेलिब्रेट कर रही हैं।