सटल मेकअप का सबसे आसान तरीका, इस ट्रिक से 5 मिनट में कंप्लीट करें लुक

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:13 PM (IST)

नारी डेस्क: मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। यह न सिर्फ चेहरे को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी अर्जेंट काम से बाहर जाना पड़ता है और मेकअप करने का समय नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में अधिकतर लड़कियां बिना मेकअप के बाहर जाने में हिचकिचाती हैं और असहज महसूस करती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान और तेज मेकअप टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप केवल 5 मिनट में अपना मेकअप पूरा कर सकती हैं वो भी बिना किसी जल्दबाजी के।

सबसे पहले करें चेहरा साफ

जल्दी में मेकअप करने से पहले सबसे ज़रूरी है कि आपका चेहरा साफ हो। इसके लिए आप ताजे पानी से चेहरा धो लें या फिर फेस वाइप्स का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा फ्रेश लगेगा और मेकअप अच्छे से टिकेगा। चेहरा धोने के बाद हल्का मॉइश्चराइजर या टोनर जरूर लगाएं। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा और मेकअप की बेस बनाने में मदद करेगा।

लगाएं प्राइमर और फाउंडेशन

मॉइश्चराइजर के बाद एक पतली परत में प्राइमर लगाएं। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। अब अपने चेहरे पर हल्के-हल्के फाउंडेशन के डॉट्स लगाएं और फिर ब्यूटी ब्लेंडर या उंगलियों की मदद से अच्छे से ब्लेंड कर लें। ध्यान रखें कि फाउंडेशन आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो, नहीं तो चेहरा असमान और भद्दा दिख सकता है।

PunjabKesari

संवारें अपनी आंखें

जब बेस तैयार हो जाए, तब अपनी आइब्रो को थोड़ा सेट कर लें। आप आइब्रो पेंसिल या ब्रश की मदद से हल्का-सा उन्हें शेप दे सकती हैं। इसके बाद आंखों को हाईलाइट करने के लिए आईलाइनर लगाएं। अगर समय कम है तो केवल मस्कारा लगाना भी काफी रहेगा। मस्कारा लगाने से आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं। अगर समय हो तो हल्का काजल भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़े: फेमस बैंड DIOR ने बनाया गोटा पट्टी और मिरर वर्क HandBag, नथ स्टाइल चेन ने किया अट्रैक्ट

होठों पर लगाएं परफेक्ट लिपस्टिक

अब अपने होंठों को थोड़ा हाइलाइट करें। सबसे पहले लिप लाइनर से होंठों की शेप बनाएं ताकि लिपस्टिक फैलने न पाए। फिर अपने आउटफिट से मेल खाती हुई लिपस्टिक लगाएं। अगर समय बहुत कम है तो सिर्फ टिंटेड लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे होंठों को रंग और नमी दोनों मिलेगी।

PunjabKesari

सेट करें मेकअप और दें फाइनल टच

अब अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए कंपैक्ट पाउडर या लूज पाउडर से सेट कर लें। इससे चेहरा ज्यादा ऑयली नहीं लगेगा और मेकअप देर तक टिका रहेगा। अंत में अपने गालों पर हल्का ब्लश लगाएं ताकि चेहरा फ्रेश और गुलाबी नजर आए।

अगर आपको अचानक कहीं जाना पड़े या ऑफिस के लिए लेट हो रही हों तो ये मेकअप आप वॉशरूम में या कार में भी आराम से कर सकती हैं। सिर्फ 5 मिनट में यह मेकअप करने से आप जल्दी में भी खूबसूरत और तैयार दिखेंगी। यह आसान टिप्स हर लड़की के लिए बेहद काम के हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static