वॉर 2 में कियारा आडवाणी का बोल्ड लुक वायरल, दीपिका पादुकोण से हो रही तुलना
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:35 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा ध्यान खींचा कियारा आडवाणी ने, जो इस फिल्म में बेहद बोल्ड अंदाज़ में नजर आई हैं।
पहली बार इतने बोल्ड अवतार में दिखीं कियारा
‘वॉर 2’ के टीजर में कियारा की सिर्फ एक छोटी-सी झलक ही दिखाई गई है, लेकिन उनका बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। दर्शक उनके इस हॉट लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। कियारा ने इससे पहले कभी इतने बोल्ड अंदाज़ में स्क्रीन पर एंट्री नहीं की, और यही वजह है कि ये लुक चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
Greatest bikini scene by indian actress ever period .,
— vinay (@pfgh1736740) May 20, 2025
Kiara advani ate deepika padukone in breakfast itself ,only reason to watch war 2 😝#War2Teaser #KiaraAdvani pic.twitter.com/yG27EptJJz
दीपिका पादुकोण से तुलना – कौन है ज़्यादा हॉट?
कियारा के इस लुक की तुलना अब दीपिका पादुकोण से की जा रही है, जिन्होंने 2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में बिकिनी पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। खासकर ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका के भगवा रंग की मोनोकनी पर काफी विवाद हुआ था। अब कियारा का ये अवतार देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने दीपिका को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की इस कंटेस्टेंट की अचानक बिगड़ी तबीयत , इमरजेंसी वार्ड में किया गया एडमिट
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन
टीजर सामने आने के बाद ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स कियारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि दीपिका का लुक भले ही बोल्ड था, लेकिन कियारा का अंदाज उससे कहीं ज़्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रहा है।
एक यूजर ने लिखा – “कियारा आडवाणी दीपिका से कहीं ज्यादा हॉट लग रही हैं। अब बारी सिद्धार्थ मल्होत्रा की है।” दूसरे ने कहा – “‘पठान’ में दीपिका ओवररेटेड थीं, लेकिन ‘वॉर 2’ में कियारा ने जलवा दिखा दिया है।” तीसरे ने तो यहां तक कह दिया – “दीपिका का फिगर मर्दाना लगता है, कियारा एक ही वक्त में हॉट, क्यूट और खूबसूरत हैं।”
क्या वाकई कियारा ने दीपिका को पीछे छोड़ा?
अब ये तो वक्त ही बताएगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका बोल्ड अंदाज ज्यादा चलेगा। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर तो कियारा आडवाणी ने अपने बिकिनी लुक से तहलका मचा दिया है और ‘वॉर 2’ के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर न सिर्फ धमाकेदार एक्शन के लिए बल्कि कियारा आडवाणी के बोल्ड लुक के कारण भी जबरदस्त चर्चा में है। दीपिका और कियारा की तुलना से सोशल मीडिया गर्म है, लेकिन दोनों का अपना स्टाइल और अंदाज है। देखना ये होगा कि पूरी फिल्म में कियारा का रोल कितना दमदार होता है।