Sawan 2025: इन लोगों को नहीं रखना चाहिए सोमवार का व्रत, जानें इसके पीछे की वजह
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:15 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन का महीना भगवान शिव, जिन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है, को समर्पित होता है। इस माह में भक्तगण भगवान महादेव की प्रसन्नता के लिए विशेष रूप से सोमवार के दिन व्रत रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन के इस पवित्र माह में सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। भोलेनाथ की भक्ति और आस्था के तहत हर कोई सावन के सोमवार का व्रत करना चाहता है। यह व्रत भक्तों के लिए भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। लेकिन, हर कोई यह व्रत नहीं रख सकता। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं किन लोगों को सावन के इस व्रत से बचना चाहिए और क्यों।
जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है
अगर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो उसे सावन सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए। व्रत में भूखे रहने से पेट दर्द या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर जो लोग कमजोर हैं या जिनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनके लिए उपवास करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होने पर सावन सोमवार का व्रत न रखें।
मासिक धर्म में महिलाओं को व्रत नहीं करना चाहिए
जिन महिलाओं को मासिक धर्म हो रहा होता है, उन्हें सावन के सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए। इस दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ और पवित्र कार्यों से दूर रहना चाहिए। हालांकि, अगर किसी महिला ने 16 सोमवार व्रत का संकल्प लिया है, तो वह व्रत कर सकती हैं, लेकिन पूजा की वस्तुएं हाथ लगाने से बचना चाहिए। इस समय महिलाएं मानसिक रूप से पूजा-पाठ कर सकती हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए सावन सोमवार का व्रत नुकसानदेह हो सकता है
गर्भवती महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत न रखें। उपवास के कारण कमजोरी, चक्कर आना, और पोषण की कमी हो सकती है, जो गर्भ और मां दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इस समय व्रत से बचना बेहतर होता है ताकि मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहें।
गंभीर रोगी या कमजोर व्यक्ति व्रत न रखें
जो लोग दिल के मरीज हैं, डायबिटीज, किडनी की बीमारी या कोई पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए सावन सोमवार का व्रत रखना सही नहीं है। उपवास से उनकी हालत बिगड़ सकती है। इसलिए ऐसे लोग व्रत से बचें और केवल शिवजी की आराधना करें।
ये भी पढ़े: सावन में ऐसे करें शिवलिंग की पूजा और अपनाएं ये जरूरी सावधानियां, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
बच्चे भी सावन सोमवार का व्रत सावधानी से रखें
छोटे बच्चे, जिनका विकास और पोषण जारी होता है, उन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के व्रत नहीं रखना चाहिए। उपवास बच्चों की सेहत और विकास को प्रभावित कर सकता है। बच्चे अपनी उम्र और क्षमता के अनुसार ही व्रत करें।
जो सावन सोमवार का व्रत नहीं रख सकते, वे भी कर सकते हैं शिवजी की आराधना
जो लोग किसी कारणवश सावन सोमवार का व्रत नहीं रख पाते हैं, वे घबराएं नहीं। वे शिवजी की पूजा, रुद्राभिषेक और मंत्र जाप जरूर करें। ऐसा करने से भी भोलेनाथ की आराधना का शुभ फल मिलता है और उनकी कृपा बनी रहती है।
सावन का महीना और सोमवार का व्रत भगवान शिव की भक्ति का विशेष हिस्सा है, लेकिन स्वास्थ्य और परिस्थितियों के अनुसार व्रत रखना चाहिए। अगर किसी को व्रत रखना संभव नहीं है, तो वे भक्ति और पूजा के अन्य रूपों से भी भगवान शिव की प्रसन्नता प्राप्त कर सकते हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए ही भक्ति करें, क्योंकि भोलेनाथ हमेशा अपने भक्तों की भलाई चाहते हैं।