सावन में किस्मत बदलने वाले अचूक उपाय: जानिए कैसे ये सरल उपाय बदल सकते हैं आपका भाग्य
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 03:42 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद शुभ और पुण्यकारी माना जाता है। यह समय भगवान शिव की उपासना का सबसे उत्तम समय होता है। इस माह में श्रद्धा और आस्था से किए गए छोटे-छोटे उपाय न केवल आपकी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं, बल्कि आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान लेकिन अचूक सावन उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं।
शिवलिंग पर जल और काले तिल अर्पित करें
हर सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर किसी नजदीकी शिव मंदिर जाएं। वहां भगवान शिव को शुद्ध जल से अभिषेक करें और काले तिल अर्पित करें। इसके बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। यह उपाय मानसिक शांति देने के साथ जीवन की परेशानियों को भी कम करता है।
मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां
सावन में किसी नदी, तालाब या कुएं पर जाकर आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। ऐसा करते समय भगवान शिव का ध्यान करें। यह उपाय धन प्राप्ति में सहायक माना जाता है और आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है। अगर आपकी शादी में बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो सावन के महीने में प्रतिदिन शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। यह उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है और जल्दी विवाह के योग बनाता है।
ये भी पढ़ें: शिवलिंग की पूजा करते समय महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ध्यान
गरीबों को कराएं भोजन, दूर होगी अन्न की कमी
अमावस्या के दिन विशेष रूप से किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। सावन में ऐसा करने से न सिर्फ पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, बल्कि घर में अन्न और धन की कमी भी नहीं होती।
रोज़ नंदी को खिलाएं हरा चारा
भगवान शिव के वाहन नंदी (बैल) को प्रतिदिन हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। यह उपाय मन को प्रसन्न रखने में भी मदद करता है और परिवार में खुशहाली लाता है। बिल्वपत्र पर मंत्र लिखकर करें अर्पण 21 दिनों तक लगातार रोज़ चंदन से “ॐ नमः शिवाय” लिखकर बिल्वपत्र पर शिवलिंग को अर्पित करें। इसके साथ ही अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करें। यह उपाय मनोकामनाओं की पूर्ति और आध्यात्मिक उन्नति के लिए उत्तम माना गया है।
नकारात्मक ऊर्जा से करें घर की शुद्धि
हर सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गल की धूप दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह उपाय विशेष रूप से तब किया जाना चाहिए जब घर में बार-बार कलह या मानसिक अशांति हो। जो लोग मानसिक तनाव या गंभीर बीमारी से परेशान हैं, वे रोज़ शिवलिंग पर भांग और धतूरा चढ़ाएं और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें। यह उपाय स्वास्थ्य लाभ देने के साथ-साथ मानसिक शांति भी प्रदान करता है।
ज्योतिषीय सलाह लेकर करें विशेष उपाय
अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष या विशेष समस्याएं हैं, तो किसी अनुभवी ज्योतिषाचार्य से सलाह लें। आपकी जन्मपत्री के अनुसार सावन के दौरान किए गए विशेष उपाय जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
सावन का पावन महीना भगवान शिव की आराधना के लिए श्रेष्ठ समय है। यह महीना जीवन में शुभ बदलाव लाने का अवसर होता है। यदि आप भी इन आसान उपायों को अपनाते हैं, तो निश्चित ही आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रवेश होगा।