सावन के दूसरे सोमवार गाजियाबाद में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:58 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन का पावन महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा अपने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। इस यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं। आज 21 जुलाई 2025, सावन के दूसरे सोमवार को गाजियाबाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सम्मान में एक खास पहल की। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई निरीक्षण किया और इस दौरान कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा (पुष्पवर्षा) कर उनका स्वागत किया।
हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर किया गया स्वागत
सावन के सोमवार को गाजियाबाद की सड़कों पर हजारों की संख्या में कांवड़िए नजर आए। दूधेश्वरनाथ मंदिर सहित कई प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। इसी बीच, हवाई निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हेलीकॉप्टर से उन पर फूलों की बारिश की। यह नजारा बहुत भावुक और प्रेरणादायक था, जिसने कांवड़ियों में नई ऊर्जा भर दी।
श्रावण मास के महाशिवरात्रि पर्व की सुरक्षा व सुव्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्ग व पुरा महादेव मंदिर का हवाई निरीक्षण किया और कावड़ यात्रियों/शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दी । 🚁🙏#KavadYatra #Shravan #Baghpat@CommissionerMe3 pic.twitter.com/ZcIQp3gNID
— DM Baghpat (@BagpatDm) July 20, 2025
पूरे कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया
अधिकारियों ने केवल फूल नहीं बरसाए, बल्कि पूरे कांवड़ रूट की सुरक्षा, साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का हवाई निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही अधिकारियों ने रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को समय-समय पर व्यवस्था जांचने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: आज है दूसरा सोमवार, प्रदोष काल में करें ये 3 उपाय, मिलेगा शिव कृपा और सुख-समृद्धि
सीएम योगी ने भी की थी पुष्पवर्षा
इससे एक दिन पहले, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांवड़ियों का सम्मान किया था। उन्होंने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। बाद में हापुड़ की पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा मेरठ, मोदीपुरम और मुजफ्फरनगर के रास्ते में चल रही कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
प्रशासनिक तैयारियां पूरी, हर विभाग सतर्क
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। गाजियाबाद पुलिस, प्रशासन और अन्य सभी विभाग 24x7 ड्यूटी पर तैनात हैं। स्वास्थ्य से लेकर सफाई तक, हर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
आज सावन के पावन पर्व पर दून हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर हरिद्वार के प्रतिष्ठित मंदिरों सहित दक्षिण काली पीठ , चंडी देवी , हर की पैड़ी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। अपनी विधानसभा खानपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर, बालाजी धाम सहित अन्य मंदिरों… pic.twitter.com/BcJNKoElaG
— Umesh Kumar (@Umeshnni) July 20, 2025
आस्था, व्यवस्था और सम्मान का संगम
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा का ये दृश्य ना सिर्फ श्रद्धा से भरा हुआ था, बल्कि यह प्रशासन की सजगता और भक्तों के प्रति सम्मान का भी उदाहरण बना। हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा जैसे आयोजनों ने भक्तों के मन को छू लिया और यात्रा को यादगार बना दिया।
तो इस बार सावन सोमवार गाजियाबाद में बना श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम।