बच्चे के प्राइवेट पार्ट में खुजली और लालगी होने पर तुरंत क्या करें Parents

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 06:43 PM (IST)

नारी डेस्कः गर्मी के मौसम में नमी और पसीने के चलते प्राइवेट एरिया पर इंफेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं। छोटे बच्चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है इसलिए उन्हें प्राइवेट पार्ट में खुजली-रेशेज और लालगी जैसी समस्याएं गर्मी के मौसम में जल्दी हो जाती हैं। ऐसी परेशानी उन बच्चों को अधिक रहती है जिन्हें अधिक समय तक डायपर लगाया जाता है। वहीं इसे के साथ गंदे इनरवियर पहनाने से प्राइवेट पार्ट में भी खुजली इरिटेशन की समस्या हो सकती है लेकिन इस इंफेक्शन को ठीक करने के उपाय क्या है और कैसे लक्षण दिखते हैं उस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

खुजली के लक्षण क्या हो सकते हैं?|  Private Part Infection Causes In Kids| 

अगर बच्चे के प्राइवेट पार्ट में खुजली या लालगी के चलते इंफेक्शन हो रहा है तो उसके लक्षण कुछ इस तरह दिख सकते हैं।
प्रभावित स्किन पर छोटे-छोटे दाने या लाल धब्बे दिख सकते हैं। 
त्वचा पर गड्ढे जैसे निशान दिख सकते हैं।
लगातार खुजली हो सकती हैं खासकर रात के समय
बच्चा हर समय बेचैन रह सकता है या बार-उस जगह को खुजलाता है। 

PunjabKesari

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में खुजली और लालिमा हो तो क्या करें? |Private Part Rashes and itching In kids

बच्चे के प्राइवेट पार्ट में खुजली और लालिमा होने पर सबसे पहले प्रभावित स्किन को साफ-सुथरा और सूखा रखें। साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 
इसके लिए दिन में 1-2 बार उस हिस्से को पानी से धोएं।
हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, इससे आराम मिलेगा।
नमी और गीलेपन को हटाने के लिए साफ और मुलायम कपड़े से थपथपाकर सुखाएं।
कठोर साबुन, परफ्यूम वाले वाइप्स या लोशन का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे स्किन इरीटेशन बढ़ सकती है।

हल्के हाइड्रोकार्टिसोन 1% क्रीम

यदि खुजली और लालिमा अधिक हो तो डॉक्टरी सलाह से हल्के हाइड्रोकार्टिसोन  1% क्रीम दिन में एक-दो बार लगाई जा सकती है। खुजली से राहत के लिए मॉइस्चराइजर या जिंक क्रीम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे सूजन और लालगी से राहत मिलती है। हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम के अलावा, मॉइस्चराइजर या जिंक क्रीम भी खुजली और सूखेपन से राहत दे सकती हैं। ये क्रीम त्वचा पर एक बाधा का काम करती हैं, जो इसे नमी से बचाने में मदद करती हैं। इन क्रीम को दिन भर में आवश्यकतानुसार लगाया जा सकता है।
PunjabKesari

ये टिप्स भी फॉलों करें

बच्चे को ढीले और सूती कपड़े पहनाएं, ताकि हवा लगती रहे।
अगर बच्चा गीले कपड़े (जैसे स्विमिंग सूट या नाइट सूट) में है तो उसे तुरंत बदल दें।
सूजन वाली जगह पर ठंडी पट्टी रखें, इससे भी आराम मिलेगा।

डॉक्टर को कब दिखाएं? | 

अगर खुजली और लालपन तीन दिन से ज्यादा बना रहे।
अगर बच्चे को दर्द, सूजन या बुखार है।
अगर त्वचा से पानी या पस निकल रहा है।
अगर खुजली बहुत ज्यादा हो और बच्चा नींद पूरी ना कर पा रहा हो।

डिस्कलैमरः अगर आपको लगता है कि बच्चे को कोई संक्रमण (इंफेक्शन) हो सकता है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static