बेबी बॉय के प्राइवेट पार्ट को जबरन खोलना खतरनाक, डॉक्टर ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:55 AM (IST)

नारी डेस्क: नवजात शिशुओं की साफ-सफाई को लेकर माता-पिता हमेशा सावधान रहते हैं। खासकर लड़के के बच्चे के प्राइवेट पार्ट की देखभाल में वे बेहद सजग होते हैं। लेकिन कई बार अभिभावक ऐसे गलत कदम उठा लेते हैं, जो बच्चे की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। ऐसी ही एक आम गलती है नवजात बेटे के प्राइवेट पार्ट को जबरन खोलने की कोशिश करना। डॉक्टर इस बात पर जोर देते हैं कि इसे बिल्कुल न करें क्योंकि इससे बच्चे को गंभीर संक्रमण और सूजन हो सकती है।
बेबी बॉय के प्राइवेट पार्ट को जबरन खोलना क्यों गलत है?
शिशु की देखभाल करते वक्त कई बार माता-पिता बच्चे के प्राइवेट पार्ट को पूरी तरह खोलने की कोशिश करते हैं, ताकि अंदर की सफाई कर सकें। लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि नवजात शिशु में पेनिस की त्वचा (फोरस्किन) पूरी तरह खुली नहीं होती है, और इसे जबरन खोलना गंभीर संक्रमण, सूजन और दर्द का कारण बन सकता है।
क्या है फिजियोलॉजिकल फिमोसिस?
डॉक्टरों का कहना है कि नवजात शिशुओं में प्राइवेट पार्ट की त्वचा का पूरी तरह खुला न होना एक सामान्य स्थिति है, जिसे फिजियोलॉजिकल फिमोसिस (Physiologic Phimosis) कहा जाता है। यह कोई बीमारी नहीं है और इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में हार्ट प्रॉब्लम होने पर बच्चे पर क्या असर पड़ सकता है? जानें पूरी जानकारी
बच्चों के प्राइवेट पार्ट का खुलना कब होता है?
आम तौर पर जन्म के समय नवजात लड़कों के केवल लगभग 10 प्रतिशत बच्चे के प्राइवेट पार्ट की स्किन पूरी तरह खुली होती है। बाकी के बच्चों में यह धीरे-धीरे बढ़ती उम्र के साथ खुलना शुरू होती है। यह प्रक्रिया प्राकृतिक होती है और खुद-ब-खुद समय के साथ पूरी हो जाती है।
डॉक्टर की सलाह: जबरन न करें प्रयास
डॉक्टर माता-पिता से आग्रह करते हैं कि वे बच्चे के प्राइवेट पार्ट को जबरन खोलने की कोशिश न करें। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और बच्चे को तकलीफ होती है। यदि सफाई करनी हो तो बाहरी हिस्से को ही साफ करें और अंदर की त्वचा को धीरे-धीरे बिना जोर लगाए खुलने दें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
नवजात शिशु की साफ-सफाई के लिए टिप्स
बच्चे के प्राइवेट पार्ट को हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। साबुन का इस्तेमाल बहुत ही कम और डॉक्टर की सलाह पर ही करें। फोरस्किन को जबरन खोलने से बचें। यदि बच्चे को कोई जलन, सूजन या लालिमा दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बच्चे की सेहत के लिए धैर्य जरूरी
बेबी बॉय के प्राइवेट पार्ट की त्वचा का खुलना धीरे-धीरे होता है और इसे जबरन खोलने से कई बार गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए माता-पिता को धैर्य रखना चाहिए और डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए।