बच्चों के साथ पेरेंट्स जरूर करें Summer Holiday Activities, छुट्टियां बन जाएंगी यादगार
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:06 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मियों की छुट्टियां बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए साथ समय बिताने और कुछ नया सीखने का शानदार मौका होती हैं। ये समय न सिर्फ मस्ती और आराम का होता है, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता, सामाजिकता और स्किल्स को निखारने का भी बेहतरीन समय है। आज हम आपकाे कुछ शानदार और मज़ेदार समर हॉलिडे एक्टिविटीज हैं जिन्हें बच्चे और माता-पिता मिलकर कर सकते हैं।
घर में मिनी समर कैंप
हर दिन एक नई थीम: आर्ट-क्राफ्ट डे, स्पोर्ट्स डे, कुकिंग डे, सायंस डे रखें यह बच्चों को टीमवर्क और टाइम मैनेजमेंट सिखाने में मदद करता है। पुराने कार्डबोर्ड, कागज और रंगों से DIY चीजें बनाएं जैसे पतंग बनाना, पेपर फूल, ग्रीटिंग कार्ड आदि।माता-पिता बच्चों के साथ बैठकर ये काम कर सकते हैं।
बच्चों के साथ कुकिंग
नो-फ्लेम रेसिपीज़ जैसे फ्रूट चाट, बिस्किट केक, सैंडविच बच्चों से बनवा सकते हैं। बच्चों को किचन में छोटी जिम्मेदारियां देना उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है। इसके अलावा बच्चों को गमलों में बीज बोना, पानी देना और पौधों की देखभाल करना सिखाएं। प्रकृति से जुड़ने और धैर्य सिखाने का अच्छा तरीका है।
रीडिंग और कहानी सुनाना
हर रात बच्चों के साथ एक कहानी पढ़ें या सुनाएं। किताबों की एक समर रीडिंग लिस्ट बनाएं। 15 मिनट रोज़ाना फन योग – जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, सरल प्राणायाम करें । यह मानसिक शांति और शरीर के लचीलेपन में मदद करता है। लूडो, साँप-सीढ़ी, शतरंज, पजल्स, रबिक क्यूब आदि से बच्चों की कॉग्निटिव स्किल्स बढ़ाएं
फैमिली मूवी नाइट
हर हफ्ते एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म या एनिमेशन फिल्म देखें। फिल्म के बाद उस पर चर्चा करें – इससे बच्चों की समझ और अभिव्यक्ति बेहतर होती है। बच्चों को मोबाइल या कैमरे से प्रकृति, खिलौने या फनी मोमेंट्स क्लिक करने दें। उन्हें फोटो एल्बम या कोलाज बनाने को कहें।