इंडो-वेस्टर्न पहनने की शौकीन हैं तो डालिए Pankaj-Nidhi की लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 06:28 PM (IST)

दिल्ली के ताज होटल में चल रहे India Couture Week 2019 के तीसरे दिन डिजाइनर जोड़ी Pankaj और Nidhi की Mosaiq कलेक्शन के लिए एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने रैंपवॉक किया। अदिति ने हैवी गोल्डन सीक्वेंस ट्रेडीशनल लहंगे के साथ मॉडर्न ट्विस्ट डल पिंक कलर का वन शोल्डर ब्लाउज कैरी किया जो उन्हें फ्यूजन टच दे रहा था।

PunjabKesari

अदिति का यह मॉडर्न ट्विस्ट लहंगा उन दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं जो अपनी शादी के दिन फुल ट्रेडीशनल के बजाए कुछ इंडो-वेस्टर्न में ट्राई करना चाहती है। इस डिजाइनर जोड़ी की कलेक्शन में येलो, ग्रे और पैस्टल का मिक्सचर देखने को मिला। अगर आप भी इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट वाली ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं तो इस डिजाइनर की लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल सकती है। चलिए देखते है कलेक्शन की एक झलक ....

PunjabKesari

ऑफ शोल्डर गाउन और हॉल्टर नेक ब्लाउज विद स्कर्ट। 

PunjabKesari

ऑफ शोल्डर फ्लॉवर वर्क गाउन। 

PunjabKesari

पैंट विद गाउन स्टाइल ड्रेस। 

PunjabKesari

शिमर वर्क लॉन्ग स्कर्ट विद बैलून स्लीव्स टॉप। 

PunjabKesari

फेदर डिटेलिंग लॉन्ग स्कर्ट के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज। 


PunjabKesari

लॉन्ग स्कर्ट विद हॉल्टर नेक टॉप। 

PunjabKesari

फेदर डिटेलिंग स्कर्ट विद ट्रांसपेरेंट ब्लाउज। 

PunjabKesari

स्कर्ट विद हॉल्टर नेक ब्लाउज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static