सुंदर साड़ियों में सज- धज कर मंदिर पहुंची मिस वर्ल्ड 2025 की कंटेस्टेंट्स, गजरा और चूड़ियां पहन बनी भारतीय नारी

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:25 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत में अपने सांस्कृतिक विसर्जन के हिस्से के रूप में, 22 देशों की मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगियों ने तेलंगाना के ऐतिहासिक स्थलों की विरासत यात्रा शुरू की, जिसमें क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और स्थापत्य कला के चमत्कारों का प्रदर्शन किया गया। कल 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल के प्रतियोगियों ने तेलंगाना के हनमकोंडा में हजार स्तंभ मंदिर का दौरा किया। सुंदर साड़ियों में सजी, तेजस्वी प्रतियोगियों ने कैमरे के सामने कई पोज दिए।

PunjabKesari
 वारंगल किला और काकतीय कला थोरानम के साथ हजार स्तंभ मंदिर को यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में जोड़ा गया है।  यह मंदिर भगवान शिव, विष्णु और सूर्य को समर्पित है। यहां मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान प्रतिभागियों को भारतीय सांस्कृतिक को नजदीक से देखने का अवसर मिला। उन्होंने इन ऐतिहासिक स्थलों पर साड़ियां भेंट कीं और प्रार्थनाएं कीं। 
PunjabKesari

मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रतियोगियों ने पानी से भरी सुंदर प्लेटों का उपयोग करते हुए पारंपरिक पैर धोने की रस्म पूरी की। इसके बाद प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक अनुभव के लिए आस-पास के फेरीवालों के स्टॉलों का दौरा किया, स्थानीय कारीगरों और विक्रेताओं के साथ बातचीत करते हुए खरीदारी की। हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 के चल रहे अभियान के हिस्से के रूप में प्रतियोगियों ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए एक तस्वीर खिंचवाई। 

PunjabKesari
 फोटो शूट के बाद प्रतियोगियों नेअपने कार्यक्रम के अनुसार क्यूरेटेड खरीदारी के अनुभव के लिए पास के लाड बाज़ार (चूड़ी बाज़ार) का दौरा किय। उन्होंने हैदराबाद बैंगल्स, मुजीब बैंगल्स, कन्हैयालाल, मोतीलाल करवा, गोकुलदास ज़रीवाला, के.आर. कासट, जाजू पर्ल्स, ए.एच. ज़रीवाला और अफ़ज़ल मिया करचोबवाले सहित अपनी पारंपरिक चूड़ियों, मोतियों और सजावटी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध नौ चुनिंदा दुकानों का भी पता लगाया।  आज यह सभी यादगिरिगुट्टा में प्रसिद्ध भगवान नरसिंह मंदिर जाएंगी।मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक शानदार समारोह के साथ शुरू हुई और 31 मई तक जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static