वेडिंग फंक्शन में साड़ी के साथ मैच करें ये ज्वेलरी, देखें लेटेस्ट डिज़ाइंस

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 05:29 PM (IST)

नारी डेस्क : शादी का सीजन जोरों पर है और 23 जनवरी को साल का सबसे बड़ा शादी का साया माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं और साड़ी पहनने का प्लान है, तो सही ज्वेलरी चुनना बेहद ज़रूरी हो जाता है। सही ज्वेलरी न सिर्फ आपके लुक को कम्प्लीट करती है, बल्कि आपको भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत बनाती है। आइए जानते हैं कि साड़ी के साथ कौन-सी ज्वेलरी डिज़ाइंस वेडिंग फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट रहती हैं।

कुंदन वर्क ज्वेलरी से पाएं रॉयल लुक

शादी जैसे खास मौके पर कुंदन वर्क ज्वेलरी साड़ी के साथ बेहद रॉयल और एलिगेंट लगती है। कुंदन नेकलेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स मिलते हैं, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को और निखार देते हैं। यह ज्वेलरी खासकर सिल्क, बनारसी या हैवी साड़ियों के साथ परफेक्ट रहती है। अच्छी बात यह है कि कुंदन सेट आपको बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

PunjabKesari

 टेंपल ज्वेलरी से दें ट्रेडिशनल टच

अगर आप क्लासिक और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो टेंपल ज्वेलरी सबसे बेहतर विकल्प है। यह ज्वेलरी खासकर साउथ इंडियन या कांजीवरम साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगती है। हैवी नेकलेस, झुमकी और देवी-देवताओं के डिजाइन वाला काम आपके लुक को ग्रैंड बना देता है।

यें भी पढ़ें : कीवी या संतरा: किसमें है ज्यादा विटामिन C? किसे ज्यादा खाने से होते है फायदे

डायमंड स्टड नेकलेस से दिखें एलिगेंट

अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो डायमंड स्टड नेकलेस सेट साड़ी के साथ एक एलिगेंट और सोबर लुक देता है। इस तरह के सेट में आपको मैचिंग ईयररिंग्स भी मिल जाते हैं। खास बात यह है कि ये डिजाइन आर्टिफिशियल ज्वेलरी में भी आसानी से उपलब्ध होते हैं।

PunjabKesari

चोकर सेट से बनाएं स्टाइलिश लुक

आजकल चोकर सेट का ट्रेंड काफी चलन में है। साड़ी के साथ चोकर पहनने से लुक बेहद अट्रैक्टिव लगता है। आप इसे स्टड ईयररिंग्स और मैचिंग मांग टीका के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक खासकर रिसेप्शन या नाइट वेडिंग के लिए परफेक्ट रहता है।

यें भी पढ़ें : शरीर में जितना कम होगा ये Vitamin उतनी ज्यादा लगेगी ठंड!

बसंत पंचमी की शादी के लिए परफेक्ट चॉइस

अगर आप बसंत पंचमी के दिन किसी शादी में जा रही हैं, तो ऊपर बताए गए ज्वेलरी सेट आपके साड़ी लुक को चार चांद लगा सकते हैं। ये सभी डिज़ाइंस आपको लोकल मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएंगे।

PunjabKesari

शादी के मौके पर साड़ी के साथ सही ज्वेलरी चुनना बेहद ज़रूरी है। चाहे कुंदन हो, टेंपल ज्वेलरी, डायमंड स्टड या चोकर हर स्टाइल का अपना अलग आकर्षण है। बस साड़ी के रंग, फैब्रिक और मौके के अनुसार ज्वेलरी चुनें और वेडिंग फंक्शन में सबसे खूबसूरत नजर आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static