Cannes 2025 में नहीं नजर आएंगी Alia Bhatt, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:17 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि आलिया ने इस फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इस फैसले की वजह भी बेहद अहम मानी जा रही है – भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा वर्तमान तनाव।
देश की स्थिति को प्राथमिकता दी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में रेड कारपेट पर वॉक करने वाली थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने डेब्यू को फिलहाल टाल दिया है।
एक्ट्रेस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आलिया ने ये फैसला लिया। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को लेकर आलिया इस समय ग्लोबल इवेंट्स में शामिल होकर ध्यान भटकाना नहीं चाहतीं। उनका मानना है कि इस समय देश के हालात ज्यादा मायने रखते हैं।
फेस्टिवल में बाद में शामिल होने की संभावना
सूत्र ने यह भी साफ किया कि आलिया ने केवल फिलहाल के लिए अपनी एंट्री कैंसिल की है। कान्स फिल्म फेस्टिवल करीब 11 दिनों तक चलता है, ऐसे में हो सकता है कि वे बाद में अपने शेड्यूल के अनुसार इस फेस्टिवल का हिस्सा बनें। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक आलिया भट्ट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: समय रैना की धमाकेदार वापसी, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद अनाउंस किया ग्लोबल टूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो...
काम के मोर्चे पर बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। यह फिल्म एक भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित थी, जिसमें आलिया के साथ वेदांग रैना मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्म को ज्यादा खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
अब आलिया जल्द ही ‘अल्फा’ जैसे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं, जिनकी तैयारियां जोरों पर हैं।
आलिया भट्ट का यह कदम यह दिखाता है कि वे सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं, जो देश की स्थिति को समझते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय भागीदारी पर विचार करती हैं।