2100 करोड़ का हार पहनकर महाराजा भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देना चाहते थे दिलजीत, पर अधूरी रह गई इच्छा

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 06:39 PM (IST)

नारी डेस्क: जानेमाने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला-2025 में पहली बार शामिल होते हुए अपने गृह राज्य पंजाब और सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट किया। वह सफेद परिधान में कृपाण और पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस तरह पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया। हालांकि इस दौरान उनकी एक इच्छा अधूरी रह गई जिनका उन्हें मलाल है। दिलजीत दोसांझ की टीम ने खुद इस बात कस जिक्र किया है।  

PunjabKesari
 दिलजीत की टीम ने खुलासा किया कि सिंगर पटियाला के महाराजा सर भूपिंदर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निजी आभूषण पहनना चाहते थे लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में, सुश्री देवनानी ने कहा कि उन्होंने दिलजीत के लुक को पूरा करने के लिए उस प्रतिष्ठित कार्टियर हार को उधार लेने की कोशिश की - जो कि पटियाला के महाराजा के लिए बनाया गया 1,000 कैरेट का हीरे का हार था। हालांकि, उन्हें मना कर दिया गया क्योंकि यह संग्रहालय में सीलबंद है, इसलिए उन्होंने भारतीय जौहरी गोलेचा को राजकुमार के संग्रह से प्रेरित आभूषण बनाने का काम सौंपा, जिसमें पगड़ी ब्रोच भी शामिल है।

PunjabKesari
प्रतिष्ठित कार्टियर हार की अनुपस्थिति के बावजूद, गायक ने गोलेचा ज्वेल्स द्वारा एक रत्न-जड़ित पगड़ी और एक बहुस्तरीय हीरे के हार के साथ अपने पारंपरिक रूप को और भी निखारा। दरअसल महाराजा भूपिंदर सिंह के पास हीरे-जवाहरातों की कमी नहीं थी। उनके पास ऐसे गहने थे जो बेहद कीमती थे। महाराजा भूपिंदर सिंह ने 1925 में कार्टियर को 1000 कैरेट के हीरे का हार बनवाने के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया था, जिसे पटियाला हार के नाम से जाना जाता है।

PunjabKesari
इस हार में कई छोटे-छोटे हीरे जड़े थे और 18 कैरेट के दो रूबी और 73 कैरेट का एक हीरा भी शामिल था।  इस हार को बनाने में लगभग तीन साल लगे और इसमें 2930 हीरे जड़े गए थे। इस हार को महाराजा भूपिंदर सिंह ने स्वयं पहनने के लिए बनवाया था, लेकिन यह बाद में गायब हो गया था। इंडिया.कॉम पर एक लेख के अनुसार, 2023 में इस हार की कीमत लगभग 210 बिलियन रुपये थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static