पहलगाम हमले के 19 दिन बाद बोले Amitabh Bachchan, Operation Sindoor को लेकर कह डाली ये बात
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:51 AM (IST)

नारी डेस्क: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत इलाके पहलगाम में एक भयानक आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल और फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी कलाकारों ने इस पर अपने विचार साझा किए। लेकिन एक नाम जो सभी को खटक रहा था, वो था अमिताभ बच्चन ना उन्होंने कोई बयान दिया और ना ही कोई पोस्ट की।
क्यों नहीं बोले अमिताभ बच्चन? लोगों में उठे सवाल
देश इस हादसे से उबरने की कोशिश कर रहा था, वहीं बिग बी की चुप्पी चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। कुछ लोगों ने उन्हें "डरपोक" कहा, तो कुछ ने "स्वार्थी"। 23 अप्रैल को उन्होंने सिर्फ एक क्रिप्टिक पोस्ट डाली — “T 5356 -”इसने लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ा दी कि आखिर अमिताभ कब बोलेंगे?
11 मई को बिग बी ने तोड़ी चुप्पी, साझा किया दर्द
लंबे इंतजार के बाद 11 मई 2025 को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने पहलगाम हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की। इस पोस्ट में उन्होंने उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जहां आतंकियों ने एक पति-पत्नी पर हमला किया। उन्होंने लिखा कि कैसे पति को बेरहमी से मार डाला गया और पत्नी बस गिड़गिड़ाती रही।
हरिवंश राय बच्चन की कविता से बयां किया दुख
अमिताभ ने इस पोस्ट में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता की कुछ पंक्तियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने इन पंक्तियों के जरिए उस महिला की पीड़ा दिखाई, जो अपने मरे हुए पति के लिए सिंदूर मांग रही थी। बिग बी ने लिखा कि यह मंजर ऐसा था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इस हमले को "कभी न भूलने वाली त्रासदी" बताया।
अमिताभ बच्चन ने भारतीय सेना द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की दिल से सराहना की। उन्होंने लिखा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक थी। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। बिग बी ने कहा कि यह जवाब आतंक के खिलाफ एक मजबूत और साहसिक कदम था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रणनीति को भी सम्मान दिया, जिसमें सिंदूर को प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया गया।
ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य
ऑपरेशन सिंदूर उन महिलाओं को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था, जिनके पति पहलगाम हमले में मारे गए थे। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ एक सख्त जवाब था। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को युद्ध विराम की घोषणा की, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है।
अमिताभ की पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया
बिग बी की यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जहां पहले उन्हें ट्रोल किया जा रहा था, वहीं अब लोग उनकी भावनाओं की सराहना कर रहे हैं।