हर बार Cannes में ऐश्वर्या राय से हो जाती है बड़ी मिसटेक, इन अजीबों-गरीब लुक्स पर एक बार फिर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:41 PM (IST)

नारी डेस्क: ऐश्वर्या राय बच्चन का जिक्र जब भी होता है उनके  Cannes Film Festival  के लुक्स की बात भी जरूर होती है।  वे पिछले दो दशकों से  Cannes में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और रेड कार्पेट पर अक्सर अपने खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए चर्चा में रहती हैं। हालांकि, उनकी हर लुक पर सबका सहमति होना जरूरी नहीं  कुछ लुक्स को फैशन एक्सपर्ट्स ने शानदार बताया, तो कुछ को "फैशन मिस्टेक" कहा गया। आइए जानते हैं ऐश्वर्या के Cannes के कुछ यादगार लुक्स और जहां उनसे कुछ  फैशन गलतियां भी हुईं।

PunjabKesari
साड़ी के साथ स्लीपर्स

साल 2003 में ऐश्वर्या  नीता लुल्ला के ट्रेडिशनल वियर में कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर पहुंची थी। इस दौरान वह  ग्रीन गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्लीपर्स पहनकर पहुंच गई थी। इसी चप्पल के कारण लोगों ने उन्हें जमकर  ट्रोल किया। इसके अलावा हेवी ब्रोन्ज़ मेकअप और एक्सेसरीज भी इंटरनेशनल स्टेज के लिए उपयुक्त नहीं मानी गई थी।

PunjabKesari

ईयर मेकअप ने काम किया खराब

2019 में ऐश ने  Jean-Louis Sabaji  का वन-शोल्डर गोल्डन मैटेलिक फिश-कट गाउन कैरी किया था । ऐश्वर्या का आउटफिट तो ठीक था लेकिन आउटफिट से ज्यादा उनके ईयर मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान उन्होंने कुछ नया ट्राई करने की सोची लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। 

PunjabKesari

पर्पल लिपस्टिक

ऐश्वर्या राय की पर्पल लिपस्टिक को भला कौन भूल सकता है। जब उन्होंने कान के रेड कारपेट पर वॉक किया तो उनके आउटफिट से ज्यादा उनकी  लिपस्टिक की चर्चा हुई। लिपस्टिक  का वह कलर उन पर बिल्कुल नहीं जंच रहा था, जिसके कारण उन्हें लोगों से बहुत कुछ सुनने को मिला। 

PunjabKesari

हुडी स्टाइल से दबा चेहरा

76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ब्लैक और सिल्वर सीक्वेंस वाली बॉडी फिट ड्रेस पहनकर पहुंची। वैसे तो हर बार की तरह इस बार भी ऐश ने सबसे हटकर लुक चुना लेकिन लोगों को यह खास पसंद नहीं आया।  यह गाउन बहुत बड़ा, भारी और अजीब तरीके से डिज़ाइन किया गया था। कई फैशन क्रिटिक्स ने इसे "ड्रामेटिक लेकिन बेमेल" कहा। हुडी स्टाइल ने ऐश्वर्या के चेहरे को दबा दिया था।

PunjabKesari

नेलपेंट ने लुक किया खराब

72वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन सफेद ड्रेस में रेड कार्पेट पर छा गई थी। उनका आउटफिट और  मेकअप तो ठीक था, मगर  व्हाइट लुक के साथ गोल्डन नेलपेंट लगाकर उन्होंने अपना पूरा लुक खराब कर लिया था। उनकी यह सबसे बड़ी फैशन मिस्टेक थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static