कमर के निचले हिस्से में भारीपन-दर्द महसूस होता है तो इसकी वजह जरूर पढ़ें

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 08:32 PM (IST)

नारी डेस्कः कुछ महिलाओं को कमर के निचले हिस्से और पेल्विक एरिया में लगातार भारीपन या दर्द महसूस होता है। यह हल्का असुविधाजनक अनुभव कभी-कभी अनदेखा किया जा सकता है, लेकिन अक्सर यह बच्चे दानी (ओवेरियन सिस्ट या फाइब्रोइड), एंडोमेट्रियोसिस, ब्लैडर इंफेक्शन या अन्य पेल्विक समस्याओं का संकेत होता है। समय पर पहचान और सही जांच न होने पर यह समस्या बढ़ सकती है। इस लेख में हम इन लक्षणों, संभावित कारणों, जरूरी टेस्ट और घरेलू उपायों को सरल और प्रभावी तरीके से समझेंगे, ताकि महिलाएं आसानी से राहत पा सकें।

महिला के कमर और पेल्विक एरिया में भारीपन और दर्द: संभावित कारण

बच्चे दानी (Ovarian Cysts / Fibroids) : अंडाशय में होने वाली गांठ या सिस्ट पेल्विक एरिया में भारीपन या दर्द का मुख्य कारण हो सकती हैं।
कभी-कभी बच्चे दानी ब्लीडिंग या माहवारी में असामान्यता भी पैदा कर सकते हैं।

एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis): जब गर्भाशय की अंदरूनी परत (Endometrium) गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगती है।
इससे पेल्विक दर्द, भारीपन, और कभी-कभी बांझपन भी हो सकता है।

प्रैग्नेंसी के दौरान शुरुआती लक्षण: शुरुआती गर्भावस्था में लोअर एब्डोमिनल भारीपन, कमर में खिंचाव और थकान महसूस हो सकती है।

यूट्रिनल/ब्लैडर की समस्याएं: ब्लैडर में इंफेक्शन या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) से पेल्विक और लोअर बैक में दर्द हो सकता है।

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) : यह महिलाओं के प्रजनन अंगों में संक्रमण की वजह से होता है। दर्द, भारीपन और कभी-कभी बुखार, असामान्य डिस्चार्ज हो सकता है।
इसके अलावा कब्ज, गैस या आंतों की सूजन।
मांसपेशियों में खिंचाव या रीढ़ की हड्डी की समस्या।

यह भी पढ़ेंः ये 10 बड़े संकेत है कि किडनी में कुछ गड़बड़ चल रही 

PunjabKesari

पेल्विक दर्द व लोअर टम्मी भारीपन के लक्षण

नियमित या लगातार दर्द: कमर और पेल्विक (गर्भाशय के आसपास) क्षेत्र में हल्का या तीव्र दर्द। कभी-कभी यह साइकिल के समय बढ़ जाता है।

भारीपन या दबाव महसूस होना: पेट के निचले हिस्से में भारीपन, फुलाव या दबाव महसूस होना। कुछ मामलों में ऐसा लगता है कि पेट में “किसी चीज़ का दबाव” है।

पेशाब या पेल्विक डिस्चार्ज में बदलाव: बार-बार पेशाब आने या पेशाब में जलन। कभी-कभी असामान्य डिस्चार्ज (सफेद या पीला) भी हो सकता है।

माहवारी में बदलाव: दर्दनाक या अनियमित पीरियड्स। ब्लीडिंग का असामान्य पैटर्न।

गैस, कब्ज और अपच: पेट फूलना, गैस या कब्ज की समस्या। यह दर्द और भारीपन को बढ़ा सकती है।

पीठ या कमर में खिंचाव: लोअर बैक में खिंचाव या दर्द। कभी-कभी दर्द पेल्विक एरिया तक फैल जाता है।

थकान और कमजोरी: लगातार भारीपन या दर्द से थकान। अगर ब्लीडिंग ज्यादा हो रही हो तो एनीमिया के कारण कमजोरी भी महसूस होती है।

गर्भावस्था या प्रजनन संबंधी संकेत: शुरुआती गर्भावस्था में भी पेल्विक भारीपन और कमर दर्द हो सकता है।
PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः इन 4 चीजों से मिल जाएगा भरपूर Omega-3, कोई Capsule खाने की जरूरत नहीं

जरूरी टेस्ट जो डॉक्टर से करवाना चाहिए

अल्ट्रासाउंड (Ultrasound / Pelvic Scan): बच्चे दानी, सिस्ट या फाइब्रोइड की जांच के लिए।

ब्लड टेस्ट (Blood Test): हॉर्मोन लेवल, एनीमिया, संक्रमण की जानकारी के लिए।

यूरिन टेस्ट (Urine Test / Culture): ब्लैडर या किडनी से संबंधित समस्या को जानने के लिए।

पेल्विक एग्जाम (Pelvic Examination): डॉक्टर के द्वारा शारीरिक जांच।

MRI या CT Scan: यदि अल्ट्रासाउंड से साफ तस्वीर नहीं मिलती।

घरेलू उपाय और राहत पाने के तरीके

गर्म पानी की थैली (Hot Water Bag): कमर और पेल्विक एरिया पर 15-20 मिनट रखने से मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है।

हल्की एक्सरसाइज और योगा: साप्ताहिक रूप से पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज, Cat-Cow Pose, ब्रिज पोज़ आदि करने से दर्द और भारीपन कम होता है।

हाइड्रेशन और फाइबर युक्त आहार: कब्ज और गैस की वजह से भी दर्द बढ़ सकता है। दिन भर पर्याप्त पानी पिएं और फलों, सब्जियों, दलिया का सेवन बढ़ाएं।

जड़ी-बूटियाँ और देसी नुस्खे: अदरक और हल्दी का सेवन सूजन और दर्द कम कर सकता है। तुलसी की चाय भी ब्लड सर्कुलेशन और सूजन कम करने में मदद करती है।

आराम और पर्याप्त नींद: तनाव और थकान से दर्द और भारीपन बढ़ सकते हैं।

याद रखने वाली बातें 

पेल्विक और लोअर बैक में भारीपन कई कारणों से हो सकता है, जैसे बच्चे दानी, एंडोमेट्रियोसिस, ब्लैडर इंफेक्शन, या मांसपेशियों की समस्या। डॉक्टर से जांच और अल्ट्रासाउंड, ब्लड और यूरिन टेस्ट करवाना जरूरी है। घरेलू उपाय जैसे गर्म पानी, हल्की एक्सरसाइज, हाइड्रेशन और जड़ी-बूटियाँ आराम दिला सकती हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static