पार्टी में ईशा-नीता अंबानी ने पहनी न्यूड कलर की ड्रैस, देखिए तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 05:51 PM (IST)

प्रियंका-निक की रोका सेरेमनी में सभी सितारे ट्रैडीशनल आउटफिट में नजर आए, वहीं शाम को इंगेजमेंट पार्टी में सभी विदेशी रंग में रंग दिखें। इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी तक ने वैस्टर्न ड्रैस कोड में शिरकत की।
पार्टी में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा और पत्नी नीता अंबानी के साथ शानदार एंट्री ली। प्रियंका की इंगेजमेंट में ईशा और नीता ने मैचिंग कलर की ड्रैस में नजर आईं।
A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) on Aug 18, 2018 at 11:46am PDT
ईशा अंबानी ने 'Maisonvalentino' का न्यूड कलर वाला बटरफ्लाई वर्क गाउन पहना जिसपर रफ्फल डिटेल दिखी।
नीता अंबानी भी किसी से कम नहीं दिखी। उन्होंने न्यूड कलर की एथनीक ड्रैस पहनी और हैवी इम्ब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा कैरी किया। । उन्होंने पर्ल व सिल्वर कलर के ईयररिंग्स से अपने पार्टी लुक को कंप्लीट। पार्टी में मौजूद गेस्ट के अलावा इन मां-बेटी का लुक काफी पसंद किया गया।