अनुष्का के साथ विदेश रवाना हुए कोहली, रिटायरमेंट की खबर के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:23 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट को स्पॉट किया गया, और इस दौरान दोनों बेहद सिंपल लुक में नजर आए। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

रिटायरमेंट की घोषणा के बाद फैन्स में हलचल

हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, जिससे फैन्स में हलचल मच गई थी। विराट के इस फैसले के बाद अब उनके फैंस उनकी और अनुष्का की अगली यात्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। सोमवार को जब दोनों एयरपोर्ट पर दिखे, तो कुछ अलग ही माहौल था। हालांकि विराट कोहली ने पैपराजी को स्माइल दी, लेकिन अनुष्का शर्मा थोड़ी सीरियस नजर आईं। इस दौरान उनकी चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं दिखी और ना ही उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।

PunjabKesari

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि कपल के बीच कुछ टेंशन चल रही है। हाल ही में विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो गलती से लाइक कर दी थी, जिससे अफवाहें फैल गईं कि अनुष्का शर्मा विराट से नाराज हैं। इसके बाद कई लोगों ने यह कयास लगाए कि दोनों के रिश्ते में कुछ दिक्कतें चल रही हैं।

PunjabKesari

अनुष्का का लुक और विराट का स्टाइल

अनुष्का शर्मा के इस लुक की बात करें तो वह पिंक और ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखीं। उनका लुक नो-मेकअप था, बालों को उन्होंने खुला छोड़ा था और उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे। वहीं विराट कोहली इस दौरान ऑल-व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने बेज कलर की कैप पहनी थी और उनका लुक बेहद कूल था।

PunjabKesari

अब इन दोनों की एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static