अनुष्का के साथ विदेश रवाना हुए कोहली, रिटायरमेंट की खबर के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:23 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट को स्पॉट किया गया, और इस दौरान दोनों बेहद सिंपल लुक में नजर आए। इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
रिटायरमेंट की घोषणा के बाद फैन्स में हलचल
हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, जिससे फैन्स में हलचल मच गई थी। विराट के इस फैसले के बाद अब उनके फैंस उनकी और अनुष्का की अगली यात्रा के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। सोमवार को जब दोनों एयरपोर्ट पर दिखे, तो कुछ अलग ही माहौल था। हालांकि विराट कोहली ने पैपराजी को स्माइल दी, लेकिन अनुष्का शर्मा थोड़ी सीरियस नजर आईं। इस दौरान उनकी चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं दिखी और ना ही उन्होंने पैपराजी को पोज दिए।
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि कपल के बीच कुछ टेंशन चल रही है। हाल ही में विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो गलती से लाइक कर दी थी, जिससे अफवाहें फैल गईं कि अनुष्का शर्मा विराट से नाराज हैं। इसके बाद कई लोगों ने यह कयास लगाए कि दोनों के रिश्ते में कुछ दिक्कतें चल रही हैं।
अनुष्का का लुक और विराट का स्टाइल
अनुष्का शर्मा के इस लुक की बात करें तो वह पिंक और ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखीं। उनका लुक नो-मेकअप था, बालों को उन्होंने खुला छोड़ा था और उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे। वहीं विराट कोहली इस दौरान ऑल-व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने बेज कलर की कैप पहनी थी और उनका लुक बेहद कूल था।
अब इन दोनों की एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।