अंबानी परिवार ने खो दिया अपना लाडला, ठाट-बाट वाली लाइफ जीने वाले डॉग Happy का हुआ निधन
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:42 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट गया है। अनंत अंबानी का पेट डॉग अब इस दुनिया में नहीं रहा, उसके मौत की जानकारी परिवार द्वारा ही साझा की गई है। यह डॉग न सिर्फ अंबानी परिवार का हिस्सा था, बल्कि उनकी तरह ही लग्जरी लाइफ जीता था, अब उसके जाने के बाद यह परिवार पूरी तरह से टूट गया है।
अंबानी परिवार ने अपने प्यारे पेट डॉग की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो उनके दिलों में एक प्रिय पारिवारिक सदस्य के रूप में एक विशेष स्थान रखता था। अंबानी परिवार ने हैप्पी को याद करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने हैप्पी का एक पोस्टर बनाया और लिखा- "प्रिय हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगी और हमारे दिलों में ज़िंदा रहोगी। स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है।"
नीता अंबानी और अनंत अंबानी दोनों जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के तहत पशु चिकित्सा केंद्र, गौशालाएं और एनिमल वेलफेयर प्रोग्राम्स भी शुरू किए हैं। ऐसे में उनका हैप्पी के साथ खास लगाव था। हैप्पी अंबानी परिवार की उस फैमिली फोटो का भी हिस्सा था, जो अनंत और राधिका की शादी के दौरान ली गई थी।
अंबानी परिवार के इस डॉग की नस्ल Petra या Tibetan Mastiff जैसी महंगी और रेयर मानी जाती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डॉग Mercedes Benz S-Class Maybach में सफर करता था। इस कार में खास तरह की पेट-फ्रेंडली सीटिंग और कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया था, ताकि डॉग को कोई असुविधा न हो। बताया तो यह भी गया है कि देश-विदेश की यात्रा में यह डॉग भी अंबानी परिवार के साथ होता था, और उसके लिए अलग से व्यवस्था की जाती है।