Natural Beauty के लिए एक बार जरूर अपनाएं ये तरीके

punjabkesari.in Friday, Aug 24, 2018 - 02:51 PM (IST)

फेस पैक फॉर ग्लोइंग स्किन : चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आजकल लड़कियां पार्लर में जाकर महंगे से महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं। इस ट्रीटमेंट के जरिए ब्यूटी की प्रॉब्लमस से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन कई बार तो कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स की वजह से एलर्जी भी हो जाती है। झाइंया, डार्क स्किन, डेड सैल आदि जैसी छोटी-मोटी परेशानियों से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं। 

 

1. झाइंया हटाएं
अदरक, तुलसी और पुदीने की पत्तियों के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर फेस पैक लगाएं। 

PunjabKesari
2. स्किन ब्राइटनिंग मास्क
बादाम और पपीते के पेस्ट में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

PunjabKesari
3. बैस्ट फेस क्लींजर
पपीते के सूखे छिलकों का पाउडर और ग्लिसरीन मिक्स करके इससे स्क्रबिंग करें। 

PunjabKesari
4. सॉफ्ट स्किन 
मुल्तानी मिट्टी, जैतून का तेल और गुलाबजल का पैक फेस पर अप्लाई करें। 

PunjabKesari

5. डार्क सर्कल की छुट्टी
बादाम का तेल, शहद,खीरे और आलू का रस मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Related News

static