बेस्ट फ्रैंड की खूबसूरती और फोन से ऐसी जलन कि तेजाब से कर दिया चेहरा खराब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 05:30 PM (IST)

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सहेली ने अपनी ही बेस्ट फ्रेंड पर तेजाब से हमला कर दिया। यह हमला केवल इसलिए हुआ क्योंकि सहेली को अपनी दोस्त की सुंदरता और तरक्की से जलन हो गई थी। साथ ही, उनके बीच एक लड़के को लेकर भी विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, जांच जारी है और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर

पुलिस की जानकारी के अनुसार, 23 साल की श्रद्धा दास और 21 साल की इशिता साहू दोनों अच्छी दोस्त थीं। श्रद्धा बीबीए की छात्रा थी जबकि इशिता इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन पिछले दो महीनों से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। श्रद्धा की खूबसूरती, हाल ही में मिली नौकरी, महंगा फोन और लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर इशिता के मन में धीरे-धीरे जलन पैदा होने लगी।

PunjabKesari

मामला और बिगड़ा जब उनके बीच एक पुरुष मित्र को लेकर विवाद भी शुरू हो गया।श्रद्धा की सुंदरता और रंग को लेकर भी इशिता ने उससे जलन रखनी शुरू कर दी। बस इसी बात से खफा होकर इशिता ने श्रद्धा को सबक सिखाने का मन बना लिया।

इशिता ने 15 दिन तक घटना की योजना बनाई

पुलिस की जांच में पता चला कि इशिता ने यह हमला करने की योजना लगभग 15 दिन तक बनाई। उसने गूगल पर चेहरा खराब करने के लिए कई तरीके खोजे। आखिरकार उसने तेजाब से चेहरा खराब करने का आइडिया ढूंढ लिया। इशिता ने अपने परिचित अंश शर्मा की मदद से कॉलेज के नकली लेटरहेड और कॉलेज की सील का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। फिर वह सिविक सेंटर स्थित एक दुकान पर गई, जहां दुकानदार ने दस्तावेज देखकर तेजाब देने से मना कर दिया।

ये भी पढ़े: ना मैं उसका बाप, ना बॉयफ्रेंड... Fatima को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कास्ट करने पर Aamir khan ने दी सफाई

फोन पर बनाईं प्रोफेसर की झूठी पहचान

इसके बाद अंश शर्मा ने फोन पर खुद को एक निजी कॉलेज का प्रोफेसर बताया और तेजाब देने की बात की, जिससे दुकानदार राज़ी हो गया। घटना वाले दिन इशिता ने श्रद्धा को घर से बाहर बुलाया, यह कहकर कि उसे सरप्राइज देना है। श्रद्धा मना करने लगी, लेकिन इशिता जिद करने लगी और बाद में जब श्रद्धा इंकार कर रही थी तब उसने जार से तेजाब निकाल कर श्रद्धा के चेहरे पर फेंक दिया। इस तेजाब हमले में श्रद्धा का करीब 50% चेहरा जल गया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं और अभी पूरी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

इशिता की मानसिक हालत पर उठे सवाल

पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इशिता की मां सरिता साहू ने बताया कि इशिता पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। उन्होंने बेटी का इलाज भी करवाया था। इशिता ने मां को जान से मारने की धमकी दी थी और आत्महत्या की बात भी कही थी। मां ने यह भी बताया कि इशिता के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दादी के गुजरने के बाद इशिता अकेली रह गई थी और घर में दिन भर मोबाइल पर लगी रहती थी। मना करने पर वह चिल्लाती, दौड़ती और मारने की धमकी देती थी।

गोरखपुर संभाग के सीएसपी एम ने इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी इशिता साहू और उसके सहयोगी अंश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अभी जारी है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static