कैंसर के इलाज का बोझ होगा थोड़ा कम,  जानलेवा बीमारी से लड़ने वाली ये तीन दवाइयां हुई सस्ती

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:41 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत में कैंसर के मामले के बढ़ने के साथ-साथ दवाइयों की मांग भी काफी बढ़ गई है। कैंसर मरीजों को कम दामों पर दवाएं मिलती रहें इसके लिए सरकार समय समय पर कुछ दवाओं की कीमतों को कम कर रही है। इसी कड़ी में तीन कैंसर रोधी दवाओं - ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब दवाओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करना का फैसला लिया गया है। 
 

यह भी पढ़ें: US में भारत का नाम रोशन करने वाले कॉमेडियन कबीर सिंह का हुआ निधन
 

जीएसटी दरों को किया कम

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ए लोकसभा को बताया कि सरकार ने इन तीन दवाओं/फॉर्मूलेशन पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) को शून्य करने के अलावा इन कैंसर रोधी दवाओं पर जीएसटी दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की थी। निर्माताओं ने इन दवाओं पर एमआरपी कम कर दी है और राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के पास सूचना दाखिल की है। 
 

यह भी पढ़ें:  आपके दिमाग पर भी छा गया है कोहरा
 

एनपीपीए ने जारी किए निर्देश

एनपीपीए ने एक ज्ञापन जारी कर कंपनियों को जीएसटी दरों में कमी और सीमा शुल्क से छूट के कारण इन दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया था, ताकि उपभोक्ताओं को कम करों और शुल्कों का लाभ दिया जा सके और कीमतों में बदलाव के बारे में जानकारी दी जा सके। उदाहरण के लिए, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड ने कई फॉर्मूलेशन पर प्रति शीशी एमआरपी कम कर दी है। 
 

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले

केंद्रीय बजट में, सरकार ने कैंसर से पीड़ित लोगों के वित्तीय बोझ को कम करने और पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट दी। सरकार ने इन तीन कैंसर दवाओं पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया। जबकि ट्रैस्टुजुमाब डेरक्सटेकन का उपयोग स्तन कैंसर के लिए किया जाता है, ओसिमर्टिनिब का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के लिए किया जाता है; और डुरवालुमाब का उपयोग फेफड़ों के कैंसर और पित्त नली के कैंसर दोनों के लिए किया जाता  । भारत में कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हाल ही में लैंसेट के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गईं - जो एशिया में बीमारी के बोझ में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static