कैंसर मरीजों के लिए खुला पिटारा, 36 जीवनरक्षक दवाएं होगी टैक्स फ्री

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:45 PM (IST)

नारी डेस्क: कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को आम बजट 2025-26 में बड़ा तोहफा मिला है।   कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की 36 जीवनरक्षक दवाओं को टैक्स फ्री किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान बजट भाषण में किया है।  भारत में 2019 में लगभग 12 लाख नए कैंसर के मामले और 9.3 लाख मौतें दर्ज की गईं - जो एशिया में बीमारी के बोझ में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। 

 

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशनल सपोर्ट देने का ऐलान

 

इसी बीच कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाने की भी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी।  साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अगले 5 साल के दौरान 75000 नई मेडिकल सीटों का सृजन करेगी। 

 

यह भी पढ़ें: बजट से पहले  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला सीतारमण खिलाई दही-चीनी

 

इससे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ये सेंटर उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पतालों में ही कीमोथैरेपी और अन्य आवश्यक उपचार उपलब्ध कराएंगे। यानी कि अब कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज पहले की तुलना में अधिक किफायती होगा। 

 

यह भी पढ़ें: वाइट से लेकर पिंक तक बहुत कुछ कहती है निर्मला सीतारमण की साड़ियां


 पिछले बजट में सरकार ने तीन कैंसर रोधी दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट और जीएसटी दरों में कमी की थी। ये तीन कैंसर रोधी दवाएं थीं ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब। सरकार ने इन तीन कैंसर दवाओं पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया। भारत में कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static