कैंसर का महंगा इलाज भी फ्री में, आयुष्मान भारत योजना में ये सभी बीमारियां होती हैं कवर

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 09:02 AM (IST)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस  योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसमें गरीब परिवार को ₹5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिलता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि इसमें कैंसर का इलाज भी हो सकता है। 


 हेल्थ बेनेफिट पैकेज को किया अपग्रेड 

आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले हेल्थ बेनेफिट पैकेज (HBH) को समय-समय पर अपग्रेड किया गया है। वर्तमान में HBH 2.2 नाम से हेल्थ पैकेज की लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसमें 920 से ज्यादा पैकेज हैं। लगभग हर तरह के कैंसर के इलाज को भी हेल्थ पैकेज में शामिल किया गया है। इसके अलावा बच्चों से जुड़ी बीमारियां हों या न्यूरोलॉजी या गैस्ट्रिक से संबंधित, सब कुछ इसमें कवर है। घुटने बदलवाना  हो या फिर कीमोथैरेपी की जरूरत हो आप अपना इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

कैंसर मरीजों के लिए वरदान है ये योजना 

कैंसर का इलाज बहुत महंगा और लंबा होता है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना ने इसे लाखों गरीबों के लिए सुलभ बनाया है।

उपलब्ध सेवाएं:

- कीमोथेरेपी (Chemotherapy)  
- रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therapy)  
- कैंसर सर्जरी (Cancer Surgery)  
- कैंसर डायग्नोसिस (Cancer Diagnosis)  
- पेन मैनेजमेंट और फॉलो-अप

PunjabKesari
 ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज से मरीजों और परिवारों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता।   टियर-2, टियर-3 शहरों में भी अब इलाज संभव है, जिससे बड़े शहरों पर दबाव कम हुआ है।  पहचान, जांच, इलाज और पुनर्वास  सब एक छत के नीचे होता है।


कैंसर से जंग में आयुष्मान भारत की उपलब्धियां

अब तक 50 लाख से अधिक मरीजों को कैंसर उपचार का लाभ मिल चुका है। 2023 तक कैंसर संबंधित इलाज पर लगभग ₹1,000 करोड़ से ज्यादा खर्च सरकार द्वारा किया गया। ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ यूनिट्स और स्पेशल कैंसर कैंप्स भी लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesari
सारा मेडिकल खर्च होता है कवर

आयुष्मान कार्ड भी बाकी मेडिक्लेम की तरह ही है, इसके लिए भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आप सिर्फ कुछ टेस्ट कराना चाहते हैं तो आयुष्मान कार्ड नहीं चलेगा। अगर डॉक्टर आपको भर्ती करने के लिए कहते हुए इन टेस्ट की जरूरत बताता है, तभी इनका कवर मिलेगा। इस  योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक के सभी मेडिकल खर्च जैसे- जांच, दवाएं आदि भी कवर होती हैं।


 पात्रता कैसे जांचें?

आप अपने परिवार की पात्रता जांच सकते हैं: [https://mera.pmjay.gov.in](https://mera.pmjay.gov.in)  पर या  आयुष्मान मित्र  से अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। आयुष्मान भारत योजना** सिर्फ एक बीमा योजना नहीं, बल्कि यह गरीबों के लिए उम्मीद, कैंसर मरीजों के लिए राहत, और भारत के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव की मिसाल बन चुकी है। आने वाले वर्षों में यह योजना और भी ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाएगी और भारत को "स्वस्थ भारत" बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static