7 महीने की बेटी को यौन शोषण के लिए बेचा, थोड़े से पैसों के लिए मां ने पार की हैवानियत की सारी हदें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:48 PM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के इंडियाना राज्य से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। 32 साल की एक महिला, जो खुद 7 बच्चों की मां है, पर आरोप है कि उसने कुछ पैसों के बदले अपनी केवल 7 महीने की मासूम बच्ची को एक अजनबी को सौंपने की पेशकश की वह भी यौन शोषण के इरादे से। यह मामला सिर्फ कानून का नहीं है, बल्कि यह सवाल खड़ा करता है कि एक मां अपने ही बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है? यह घटना समाज और मातृत्व दोनों के लिए एक चेतावनी है।

सोशल मीडिया बना ‘सौदेबाज़ी’ का मंच

इस शर्मनाक सौदेबाज़ी का ज़रिया बना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने एक अनजान व्यक्ति को Snapchat पर मैसेज भेजा। उसने उस व्यक्ति से कहा कि वह उसकी बेटी के साथ गलत हरकत कर सकता है लेकिन इसके बदले में उसे 400 डॉलर देने होंगे। महिला ने यह भी कहा कि इस रकम में से आधा एडवांस देना होगा।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, उसी बातचीत में महिला ने उस व्यक्ति से यह भी पूछा कि क्या वह उसकी नग्न तस्वीरों (न्यूड फोटो) में रुचि रखता है? महिला ने कहा कि वह इन तस्वीरों के ज़रिए अपने बच्चों के लिए डायपर खरीदना चाहती है।

Snapchat की सुरक्षा प्रणाली बनी बचाव का कारण

इस घिनौने संदेश को Snapchat की डिजिटल सुरक्षा प्रणाली ने पकड़ लिया। Snapchat ने तुरंत इस संदिग्ध बातचीत की सूचना FBI (Federal Bureau of Investigation) को दी। इसके बाद जांच एजेंसियों ने इस बातचीत को गंभीरता से लिया और करीब 10 दिनों की निगरानी के बाद 8 जुलाई 2025 को महिला के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े: "ना शर्मिंदगी, ना पछतावा... एक महीना से जेल में सोनम रघुवंशी, परिवार से मिलने की भी परवाह नहीं

7,000 से ज़्यादा मैसेज और बच्चों के नाम पर न्यूड फोटो

जांच एजेंसियों को महिला के Snapchat अकाउंट से करीब 7,000 से भी ज़्यादा मैसेज मिले। इनमें से लगभग 81 संदेशों में महिला ने अपनी न्यूड तस्वीरें बेचने की बात कही थी। महिला हर बार यही बहाना बनाती थी कि वह यह सब अपने बच्चों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कर रही है जैसे कि डायपर, खाना आदि।

PunjabKesari

जब एजेंटों ने महिला से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे अब अपने Snapchat अकाउंट तक पहुंच नहीं है। लेकिन जब अधिकारियों ने उसका फोन चेक किया, तो उसी फोन में से उसकी नग्न तस्वीरें बरामद हो गईं। इससे महिला का झूठ पकड़ा गया।

अदालत की कार्यवाही और सज़ा

इस महिला पर Sex Trafficking of a Minor (नाबालिग की यौन तस्करी) का आरोप लगा है। इंडियाना के कानून के अनुसार यह अपराध Level 2 felony की श्रेणी में आता है, जिसकी सज़ा 10 से 30 साल तक की जेल हो सकती है। अदालत में पेश होने के दौरान महिला ने खुद को एक घरेलू महिला बताया। उसने कहा कि वह कभी-कभी डिलीवरी का काम करती है और अपने माता-पिता और सरकार से मदद लेती है। शुरुआत में अदालत ने महिला की जमानत राशि $200,000 तय की थी, जिसे बाद में घटाकर $100,000 कर दिया गया। इसके साथ ही अदालत ने यह भी आदेश दिया कि महिला को अपने दो बच्चों से दूर रहना होगा।

महज 7 महीने की मासूम बच्ची, जिसे अपनी मां से सबसे ज़्यादा सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, अब सरकारी संरक्षण में है। बच्ची की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी अब राज्य की बाल सुरक्षा एजेंसियों के पास है। संबंधित एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बच्ची को उचित पोषण, देखभाल और सुरक्षा मिलती रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static