48 की उम्र में 18 जैसी बॉडी, 2039 तक मौत पर जीत हासिल करना चाहता है ये शख्स

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:45 AM (IST)

नारी डेस्क : अमर होने की चाह को लेकर अमेरिकी अरबपति और बायोहैकर ब्रायन जॉनसन एक बार फिर चर्चा में हैं। 48 साल की उम्र में खुद को 18 साल जैसा युवा रखने का दावा करने वाले ब्रायन जॉनसन का कहना है कि वह साल 2039 तक अमरत्व हासिल करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लंबी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अमरता को चमत्कार नहीं बल्कि बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग बताया है। ब्रायन जॉनसन वही शख्स हैं, जिनकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘डॉन्ट डाय (Dont Die)’ साल 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वह एक टेक एंटरप्रेन्योर होने के साथ-साथ बायोहैकिंग और एंटी-एजिंग रिसर्च में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

PunjabKesari

मृत्यु पर विजय ही जीवन का लक्ष्य

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए ब्रायन जॉनसन ने लिखा, “मृत्यु पर विजय प्राप्त करना मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” उनका कहना है कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है और इसी दिशा में वह वर्षों से काम कर रहे हैं।

यें भी पढ़ें : ग्लास स्किन से लेकर नो-मेकअप लुक तक, 2025 में इन Beauty Trends का रहा जबरदस्त बोलबाला

48 की उम्र में 18 जैसा शरीर

ब्रायन जॉनसन का दावा है कि वैज्ञानिक प्रयोगों और सख्त लाइफस्टाइल की मदद से उन्होंने अपने शरीर की जैविक उम्र 18 साल के युवक जैसी बना ली है। इसके लिए उनके शरीर पर कई लैब-लेवल प्रयोग किए जा रहे हैं, जिनका मकसद एजिंग प्रोसेस को धीमा या खत्म करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर साल करीब 17 करोड़ रुपये केवल अपनी सेहत और एंटी-एजिंग प्रोग्राम पर खर्च करते हैं।

2039 तक अमर बनने का दावा

ब्रायन जॉनसन का कहना है कि 2039 तक अमर होने का रास्ता भले ही पूरी तरह स्पष्ट न हो, लेकिन नए मेडिकल ट्रीटमेंट्स उम्र को काफी हद तक पीछे ले जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ प्रयोगों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है, जिसे दूर करना जरूरी है।

येंं भी पढ़ें : धर्मेंद्र जी के जीवन के आखिरी पलों का वीडियो वायरल, बॉबी देओल ने शेयर की Video

प्रकृति से मिली अमरता की सीख

अपनी पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने लिखा कि अमरता संभव है, क्योंकि प्रकृति ने पहले ही इसके उदाहरण दिए हैं। मीठे पानी की हाइड्रा बुढ़ापे का शिकार नहीं होती। अमर जेलीफिश अपनी कोशिकाओं को युवावस्था में लौटा सकती है। लॉबस्टर टेलोमेरेज़ एंजाइम के कारण उम्र बढ़ने के बावजूद डीएनए को सुरक्षित रखते हैं। ब्रायन जॉनसन का मानना है कि अब जरूरत है इन प्राकृतिक प्रक्रियाओं को मानव शरीर के लिए विकसित करने की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static