कुछ लोगों पर ही क्यों भौंकते हैं कुत्ते? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:48 PM (IST)

नारी डेस्क: कुत्ते इंसानों के सबसे वफादार दोस्त माने जाते हैं। वे न सिर्फ घर की रखवाली करते हैं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह प्यार भी लुटाते हैं। लेकिन आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ते सभी पर नहीं, बल्कि कुछ खास लोगों पर ही भौंकते हैं — जैसे सफाईकर्मी, कबाड़ी, नशे में लड़खड़ाते लोग या कोई अनजान राहगीर। ये नजारा चौंकाने वाला होता है, लेकिन इसके पीछे छिपा है कुत्तों का खास साइकोलॉजिकल और सेंस सिस्टम।
कुत्ते समझते हैं आपके हाव-भाव
कुत्ते इंसानों की बॉडी लैंग्वेज को बेहद ध्यान से पढ़ते हैं। अगर कोई व्यक्ति अचानक हाथ हिलाए, तेज़ी से चले या आंखों में घूर कर देखे, तो कुत्ते को यह डरावना लग सकता है। इसके विपरीत, अगर कोई शांति से और प्यार से पास आए, तो कुत्ता भी सहज महसूस करता है और भौंकने की बजाय पूंछ हिलाता है।
गंध से तय होता है रिश्ता
कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से कई गुना ज्यादा होती है। वे हर व्यक्ति की खास गंध पहचान लेते हैं। अगर किसी के कपड़ों से कोई अजीब या तेज़ महक आती है — जैसे शराब, जानवर की गंध, या कोई स्ट्रॉन्ग परफ्यूम — तो कुत्ता सतर्क हो सकता है और भौंकने लगता है।
बीती घटनाएं भी कर सकती हैं ट्रिगर
कभी-कभी किसी ने पहले कुत्ते को डरा दिया होता है। अगर कोई नया व्यक्ति उसी जैसी खुशबू या कपड़े पहने हो, तो कुत्ता अपने पुराने अनुभव से डर जाता है और तुरंत रिएक्ट करता है। इसी तरह, अगर किसी इंसान से उसे पहले प्यार मिला हो, तो कुत्ता उसे पहचानकर खुशी ज़ाहिर करता है।
भावनाओं को भी पकड़ते हैं कुत्ते
कुत्ते सिर्फ गंध नहीं, बल्कि इंसानों की भावनाओं को भी महसूस करते हैं। अगर कोई व्यक्ति डरा हुआ या घबराया हुआ हो, तो कुत्ता भी बेचैन हो सकता है। वहीं आत्मविश्वास से भरा, शांत इंसान उन्हें सुरक्षित लगता है।
इलाके की रखवाली करते हैं
कुत्ते अपनी गली, घर या इलाके को अपना समझते हैं। जब कोई अनजान शख्स वहां आए, तो वे भौंककर उसे चेतावनी देते हैं — ये उनका तरीका होता है बताने का कि “यह मेरी जगह है!”
कैसे रोकें बेवजह भौंकना?
बचपन से समाज में घुलाना: पिल्ले को शुरू से ही अलग-अलग लोगों से मिलाएं, जिससे वह अजनबियों से न डरे।
पॉजिटिव ट्रेनिंग: जब कुत्ता शांत रहे, तो उसे ट्रीट दें और प्यार जताएं।
ध्यान भटकाएं: अगर कुत्ता ज़्यादा भौंक रहा हो, तो उसे कोई खिलौना दें या खेल में व्यस्त कर दें।
आदेश सिखाएं: “शांत हो जाओ” जैसे निर्देशों का अभ्यास करें, जिससे कुत्ता आपकी बात समझ सके।
भौंकना है उनका कम्युनिकेशन तरीका
भौंकना कुत्तों का बोलने का तरीका है — वे इसी के ज़रिए डर, चिंता, सुरक्षा या असहजता जताते हैं। हमें बस उनके इशारों को समझने की जरूरत है, ताकि हम उनके साथ एक भरोसेमंद और गहरा रिश्ता बना सकें।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें, और कमेंट में बताएं — क्या आपके कुत्ते ने भी कभी किसी खास इंसान पर ही भौंकना शुरू कर दिया?