गजब है भाई! एक साल से नमक चुरा रहा था चोर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:38 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक पिछले एक साल से दुकानों के बाहर रखी नमक की बोरियां चुराकर बेच रहा था। इस चोर की चोरी सीसीटीवी में कैद होने के बाद व्यापारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह घटना गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर मोहल्ले की है। यहां का एक युवक रात के अंधेरे में दुकानों से नमक की बोरियां चुराकर 5 से 10 किलोमीटर दूर बेचता था। व्यापारी इससे परेशान हो गए थे और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

19 तारीख को एक दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज में चोर को देखा, जो एक दुकान पर चिकन खरीदने आया था। जब व्यापारियों ने उसे पकड़ा, तो उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चोर अपने इलेक्ट्रिक रिक्शे से शहर के विभिन्न इलाकों, जैसे जंगीपुर, कठवा मोड़, और अन्य स्थानों से नमक की बोरियां चुराता था।

 ये भी पढ़ें: Covid Alert: देश में फिर लौट रहा कोरोना, यूपी सरकार अलर्ट पर, नई गाइडलाइन जारी

रिश्तेदार भी था शामिल

चोरी की इस घटना में चोर का एक रिश्तेदार भी शामिल था, जो उसे चोरी करने में मदद करता था। नमक की चोरी से दुकानदार काफी परेशान थे। एमएएच इंटर कॉलेज क्षेत्र में भी एक दुकान से नमक चोरी हुआ था, जो सीसीटीवी में कैद हो गया था। दुकानदार ने इस वीडियो को संभाल कर अन्य व्यापारियों को भेजा, ताकि चोर की पहचान की जा सके।

PunjabKesari

व्यापार मंडल की सख्त कार्रवाई की मांग

चोर को पकड़ने के बाद व्यापार मंडल ने कोतवाली में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 22 जुलाई 2024 को चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इससे पहले, 13 जुलाई को एमएएच इंटर कॉलेज के पास एक किराने की दुकान से चोर ने नमक चुराया था, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था।

इस अनोखी चोरी की वजह अब साफ हो गई है, और चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static