सुशांत की आखिरी फिल्म देख इमोशनल हुई कृति सेनन, बोलीं- मेरा दिल टूट गया

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 06:56 PM (IST)

बीते दिनों बाॅलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज हुई। उनकी फिल्म को देखकर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं ब्लकि इंडस्ट्री के कई स्टार्स बेहद इमोशनल हो गए है। एक्ट्रेस कृति सेनन भी उनकी फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की वीडियो शेयर कर एक पोस्ट लिखा है। 

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फिल्म के डायलाग की एक लाइन बोलते हुए लिखा, "इट्स नोट सेरी (यह बिल्कुल ठीक नहीं है)'! इससे मेरा दिल टूट गया है। मैनी में मैंने तुम्हें जिंदा होते हुए देखा.. मुझे पता है कि अपने किरदार में तुमने कहां पर खुद को थोड़ा सा हिस्सा डाला है और हमेशा की तरह, तुम्हारे सबसे अच्छे पल वो थे जहां तुम चुप थे.. वो पल जहां तुमने कहा कुछ नहीं लेकिन फिर इतना कह दिया।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Its not Seri! And it will never sink in.. This broke my heart..again..💔💔 In Manny, i saw YOU come alive in so so many moments.. i knew exactly where you had put in a bit of yourself in the character..And as always, your most magical bits were your silences.. those bits where you said nothing and yet u said so much! . @castingchhabra I know this film will always mean a lot more to you than what we had thought.. you made us feel too many emotions in your first! Wish you and @sanjanasanghi96 a beautiful journey ahead! 💛💛

A post shared by Kriti (@kritisanon) on Jul 25, 2020 at 11:37pm PDT

 

वहीं एक्टर राजकुमार राव भी सुशांत की फिल्म देखकर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिल बेचारा ने एक बार फिर मेरा दिल तोड़ दिया। यह एक सुंदर फिल्म है। सुशांत द्वारा एक शानदार प्रदर्शन उनका आकर्षण और एनर्जी बढ़िया है। उनकी खूबसूरत मुस्कान, हमारे सुपरस्टार सच में शानदार शुरुआत @castingchhabra & @ sanjanasanghi96 आपने फिल्म में अच्छा काम किया।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#DilBechara broke my heart once again. It’s a beautiful, heartfelt film. A Brilliant performance by #Sushant ❤️ His charm and energy is unmatchable & that beautiful smile, Our Superstar ❤️❤️.Such a wonderful debut by @castingchhabra & @sanjanasanghi96 you are amazing in the film. @arrahman take a bow sir.

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) on Jul 25, 2020 at 11:30am PDT

 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आई हैं। इस फिल्म से संजना बाॅलीवुड में डेब्यू किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static