बार-बार प्राइवेट पार्ट में हो रही इंफेक्शन की जानिए सही वजह व देसी इलाज

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 10:17 AM (IST)

त्वचा पर खुजली व इरिटेशन होने के बहुत सी वजह हो सकती हैं लेकिन यह खुजली तकलीफ और असहजता महसूस करवाती है वहीं अगर यह समस्या सेंसिटिव पार्ट वेजाइना में हो तो परेशानी और बढ़ जाती है। बहुत सी महिलाएं तो शर्म के मारे इस बात को दूसरों से शेयर करने में कतराती हैं जबकि ऐसा करना गलत होता है क्योंकि ऐसा करने से समस्या काफी बढ़ सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रॉब्लम का हल क्या है लेकिन उससे पहले जानिए इस समस्या के होने की वजह क्या है?

सबसे पहला कारण है यूरिनरी ट्रेक्‍ट इंफेक्‍शन यानि कि UTI

यूटीआई एक बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन है जिसमें किडनी, ब्लैडर, मूत्रवाहिनी, यूरेथ्रा आदि शामिल हैं। इसमें पेल्विक पेन, बार-बार यूरिन आना, यूरिन करते समय दर्द व बदबू जैसी समस्‍याएं देखने को मिलती है। अगर इंफेक्‍शन यूरेथ्रा के पास हो तो इससे खुजली व जलन भी हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए।

PunjabKesari

. दूसरा कारण है स्किन संबंधी प्रॉब्लम होना। अगर आप एक्जिमा और सोसायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम है तो भी प्राइवेट पार्ट में लालिमा व खुजली पैदा कर सकती है।
. यीस्ट इंफेक्शन के कारण वैजाइना में खुजली होना आम है। यीस्ट इंफेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत चेकअप करवाएं। क्योंकि समय पर इलाज न करवाने पर यह किसी गंभीर समस्या का रूप भी ले सकती है।
. मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजेन स्तर कम और वेजाइना का पीएच बैलेंस बदल जाता है। इससे वेजाइना की दीवारें पतली और ड्राई हो जाती हैं, जो खुजली का कारण बनती है। इसे वैजाइनल एट्रौफी कहा जाता है।

इसके अलावा अगर यह प्रॉब्लम हो रही है तो...

-हेयर रिमूव के लिए रेजर व कोई क्रीम यूज करना
-टाइट इनरवियर पहनना
-ज्यादा पसीना आना
-पार्ट को ड्राई ना रखना
-साबुन से वेजाइना साफ करना भी कारण हो सकते हैं।

PunjabKesari

अब जानिए इसके समाधान

. पहले तो साबुन का इस्तेमाल करना बंद करें
. ताजे पानी से प्राइवेट पार्ट को साफ करें।
. कॉटन की पैंटी पहनें
. पार्ट को साफ सुथरा और ड्राई रखें
. पीरियड्स के अनुसार सफाई जरूर रखें

PunjabKesari

घरेलू नुस्खे

. 1 लीटर पानी में 3 बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाकर योनि साफ करें। इससे वेजाइना की खुजली दूर हो जाएगी।
. नीम के पत्तों को पानी में उबालें फिर इसी पानी से योनि साफ करें।
. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।

अगर इसके बावजूद भी आपकी यह समस्या दूर ना हो तो डाक्टर से जांच जरूर करवाएं। आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा हमें बताना ना भूलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static