विक्की संग लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रही है कैटरीना, वायरल वीडियो में दिख गया बेबी बंप
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 06:50 PM (IST)
बॉलीवुड सेलेब्स की शादी के बाद से ही लोगों का इंतजार रहता है गुड न्यूज का। यूजर्स सेलेब्स की तस्वीरों से लेकर उनके पोस्ट तक में बस एक हिंट ढूंढते हैं जिससे कंफर्म हो जाए कि उनकी जिंदगी में कोई आने वाला है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने तो अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुश कर दिया है अब सभी की निगाहें टिक गई है कैटरीना कैफ और विक्की पर जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि वह भी माता- पिता बनने जा रहे हैं।
हाल ही में कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को पूरा यकीन हो गया है कि वह मां बनने जा रही है। दरअसल कैटरीना और विक्की इन दिनों लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ ऐसा नजर आ गया जो चर्चा का विषय बन गया।
दूर से शट किए गए वीडियो में कैटरीना काफी मोटी लग रही हैं और देखने में ऐसा लग रहा है कि वह ओवरकोट से वह अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान विक्की भी एक लविंग हस्बेंड की तरह उनका ध्यान रखते दिखाई दे रहे हैं। ध्यान से देखने पर कैटरीना की चाल की बदली सी लग रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि अब तो पक्का हो गया है कि कैटरीना प्रेग्नेंट है। कुछ का तो यह भी कहना है कि बेबी बंप देखकर तो ऐसा लग रहा है कि कैटरीना दीपिका से पहले ही मां बन जाएगी। अब बस लोगों कां इंतजार है कपल की अनाउंसमेंट का। कपल की ओर से फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है, ऐसे में बस दावे ही किए जा सकते हैं।