पहले फेंकी मिर्च, फिर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार- पूर्व DGP की पत्नी ने की हत्या, बोली-"राक्षस को मार डाला"

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:32 PM (IST)

नारी डेस्क: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का मामला सामने आते ही पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। यह खौफनाक वारदात बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर पर हुई, जहां उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित तौर पर पहले उनके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई बार वार कर उनकी हत्या कर दी।

पत्नी ने कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ में पल्लवी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पति से तीखी बहस के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया। उसने कहा, “मैंने राक्षस को मार डाला।” हत्या के बाद उसने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल करके घटना की जानकारी भी दी।

विवाद की जड़: ज़मीन और घरेलू कलह

सूत्रों के अनुसार, पल्लवी और ओम प्रकाश के बीच काफी समय से झगड़े हो रहे थे। कहा जा रहा है कि दांदेली स्थित एक ज़मीन को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता जा रहा था। पल्लवी ने पहले भी इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और जब कार्रवाई नहीं हुई तो थाने के बाहर धरना भी दिया था।

मानसिक स्थिति पर सवाल

जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी सिज़ोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज भी चल रहा था। ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मानसिक स्थिति का इस अपराध में क्या रोल रहा।

कौन थे ओम प्रकाश?

ओम प्रकाश बिहार के चंपारण के रहने वाले थे और 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मार्च 2015 से मार्च 2017 तक कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवा दी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बल्लारी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में की थी और राज्य के कई अहम विभागों में अपनी सेवाएं दी थीं।

जांच जारी, घर सील

पुलिस ने पल्लवी के साथ उनकी बेटी कृति को भी हिरासत में लिया है। घटना के बाद ओम प्रकाश के घर को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

यह घटना न केवल एक बड़े अफसर की दुखद मौत है, बल्कि यह घरेलू कलह, मानसिक बीमारी और कानून व्यवस्था से जुड़े कई गंभीर सवाल भी खड़े करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static