बेरहम पति ने 14 बार पत्नी पर किया ईंटों से वार, बीच सड़क मारता रहा लोग तमाशा देखते रहे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 10:28 AM (IST)

नारी डेस्क: हैदराबाद की सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी पर सीमेंट की ईंटों से हमला कर दिया। बेरहम पति सड़क पर सबके सामने अपनी पत्नी पर ईंटों से वार करता रहा और लोग चुप चाप खड़े तमाशे देखते रहे। यह शर्मनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस शख्स के अंदर कितनी नफरत भरी हुई थी।
आरोपी की पहचान मोहम्मद बशरथ (32) के रूप में हुई है, जो एक इंटीरियर डिजाइनर है। पुलिस के मुताबि 1 अप्रैल को वह पहले अपनी बाइक के बगल में खड़ा होकर पत्नी का इंतजार करता है। सीसीटीवी में देखा गया कि जैसे ही उसकी पत्नी शबाना परवीन (22) वहां पहुंचती है तो वह उसे जमीन पर गिरा देता है और उसके सिर और सीने पर ईंटों से करीब 12 से 14 बार वार करता है।
सीसीटीवी क्लिप में देखा गया कि महिलागंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर ही बेहोश हो गई। इस घटना के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग जाता है। बताया जा रहा है कि जब एक स्थानीय निवासी ने हमला रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी वार करने की कोशिश की। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, बताया जा रहा है कि वह फिलहाल बेहोशी की हालत में है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिह परवीन को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसने कथित तौर पर कर्मचारियों से कहा था कि वह अपने पति द्वारा हमला किए जाने के डर से घर लौटने से डर रही है।आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया है।