चाहत खन्ना ने सुनाया सालों पुराना दर्दनाक अनुभव, बोलीं- ‘बीच सड़क मनचलों ने किए गंदे कमेंट, मारा भी’

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:48 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल्स से खास पहचान बनाई, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की एक खौफनाक घटना का जिक्र किया है। यह घटना लगभग 10-11 साल पुरानी है लेकिन आज भी उनकी यादों में ताजा है।

बीच सड़क पर मनचलों ने की शर्मनाक हरकत

Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में चाहत ने बताया कि वह अपनी दो बहनों के साथ कार चला रही थीं। तभी दो बाइक सवार लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और अश्लील कमेंट्स करने लगे। कार की खिड़कियां खुली थीं, इसलिए वह सब सुन पा रही थीं। लड़के बार-बार रास्ता काटकर उन्हें परेशान कर रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chahatt khanna (@chahattkhanna)

एक्ट्रेस ने नहीं सहा जुल्म, दिया करारा जवाब

चाहत बताती हैं, “जब सब हद से बाहर हो गया तो मैंने गाड़ी उनकी बाइक के सामने रोक दी, बाहर निकली और दोनों को जमकर पीटा। उन्होंने भी मुझे मारा, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। वो लड़ाई कुछ-कुछ WWE जैसी थी। मैंने एक को मुक्का मारा तो उसका दांत भी टूट गया।”

बचपन की एक और दर्दनाक घटना का खुलासा

इस इंटरव्यू में चाहत ने बचपन का भी एक परेशान कर देने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह बहुत छोटी थीं, तब उनके सोसाइटी के एक बुजुर्ग उन्हें गोद में बैठाकर चॉकलेट दिया करते थे। उस समय उन्हें कुछ समझ नहीं आता था, लेकिन बाद में एक बचपन की दोस्त से मुलाकात के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह बुजुर्ग उनके साथ गलत हरकत करता था।

चाहत ने बताया, “मेरी दोस्त ने बताया कि उसने उस अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। तब मुझे समझ आया कि जो मेरे साथ भी हुआ था, वो ठीक नहीं था। लेकिन तब मैं इतनी छोटी थी कि समझ ही नहीं पाई।”

ये भी पढ़ें: शादी में सफेद साड़ी पहनना पड़ा भारी– लोग बोले: ये हमारी संस्कृति का अपमान है 

चाहत खन्ना का करियर सफर

चाहत खन्ना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ‘हीरो: भक्ति ही शक्ति है’ से की थी। इसके बाद कुमकुम, काजल, कुबूल है, और फिर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में आयशा शर्मा की भूमिका ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई।

उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया और ‘थैंक यू’, ‘7½ फेरे’, ‘प्रस्थानम’ और ‘यात्री’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chahatt khanna (@chahattkhanna)

चाहत खन्ना ने जिस तरह से अपने साथ हुई घटनाओं को खुलकर साझा किया और डरने की बजाय मनचलों को सबक सिखाया, वह कई लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है। आज भी जब महिलाएं छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से जूझती हैं, चाहत का ये साहसी कदम एक मजबूत संदेश देता है – चुप मत रहो, जवाब दो।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static