सौरभ की कातिल पत्नी मुस्कान जेल में हुई प्रेग्नेंट, बच्चे का पिता कौन?
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 07:48 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया था। इस मामले में मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल दोनों गिरफ्तार होकर मेरठ जेल में बंद हैं। अब इस केस से जुड़ी एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुस्कान रस्तोगी गर्भवती हैं। मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अशोक कटारिया ने इस बात की पुष्टि की है।
मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में भर दिया और फिर उसमें सीमेंट डाल दिया। इसके बाद दोनों ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और वहां मस्ती की।
जेल में गर्भवती मुस्कान
मुस्कान और साहिल दोनों फिलहाल मेरठ जिला कारागार में बंद हैं। जेल में रहकर मुस्कान की प्रेग्नेंसी की जांच कराई गई थी। सीएमओ अशोक कटारिया ने पुष्टि की कि मुस्कान गर्भवती हैं। अब मुस्कान को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल बच्चे के पिता कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
ये भी पढ़े: पहले झटका हाथ, फिर लगाई फटकार! jaya bachchan का बुजुर्ग महिला संग बिहेवियर देख भड़के लोग
ठिकाने लगाने में नाकामी
हिमाचल से लौटने के बाद, मुस्कान और साहिल ने ड्रम को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ड्रम का वजन इतना ज्यादा था कि वे इसे आसानी से नहीं हटा पाए। इसके बाद उन्होंने कुछ मजदूरों को बुलाया। ड्रम को हटाते वक्त उसका ढक्कन खुल गया और उसमें से सौरभ के शव के टुकड़े गिर गए। साथ ही, ड्रम से आने वाली दुर्गंध के कारण मजदूर वहां से डरकर भाग गए। इस घटना के बाद पुलिस को मामले का पता चला और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक सौरभ के परिवार का बयान
सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मुस्कान पर गंभीर आरोप लगाए थे। बबलू ने कहा था कि सौरभ 24 फरवरी को लंदन से अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए भारत लौटे थे। घर पहुंचने पर सौरभ ने अपने करीबियों को लगभग एक करोड़ रुपये बांटे थे। बबलू ने यह भी दावा किया कि मुस्कान ने उनके भाई के कुछ पैसे ले लिए थे।
सौरभ का जीवन और शादी
सौरभ राजपूत 35 साल के थे और पहले मर्चेंट नेवी में काम करते थे। इसके बाद, उन्होंने लंदन में एक बेकरी में काम करना शुरू किया था। सौरभ ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से शादी की थी, लेकिन इस शादी का परिवार ने विरोध किया था। 2020 में सौरभ ने लंदन के एक मॉल में नौकरी शुरू की थी।
यह हत्याकांड अब तक कई सवालों के घेरे में है, और मामले की जांच जारी है।