अपनी पत्नी के बर्थडे पर बिग बी ने लिखा स्पेशल मैसेज, काजोल ने जया को बताया सबसे शांत महिला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:33 PM (IST)

नारी डेस्क: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपनी पत्नी एवं सांसद जया बच्चन के जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों के प्रति आभार और प्यार व्यक्त किया। ‘गुड्डी', ‘पिया का घर', ‘कभी खुशी कभी गम...', और ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर जया बच्चन आज 77 साल की हो गईं। अमिताभ बच्चन (82) ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया-‘‘जया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों को मेरा आभार और प्यार... हर एक को जवाब देना असंभव होगा, इसलिए यहां यह टिप्पणी है...।'' 


PunjabKesari
‘जंजीर', ‘अभिमान', ‘शोले', ‘चुपके-चुपके', ‘मिली' और ‘सिलसिला' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में साथ-साथ काम कर चुके जया और अमिताभ बच्चन ने 1973 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं - स्तंभकार श्वेता बच्चन नंदा और अभिनेता अभिषेक बच्चन। उनकी नातिन एवं उद्यमी नव्या नवेली नंदा ने जया बच्चन के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक नानी।' 

PunjabKesari
अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर काजोल ने भी जया बच्चन को को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें “सबसे शांत” महिला बताया। बुधवार को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दुर्गा पूजा पंडाल से अपनी और जया की एक कैंडिड फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों को एक-दूसरे से बात करते देखा जा सकता है। यह थ्रोबैक इमेज 2024 की दुर्गा पूजा की है, जहां जया बच्चन और काजोल सप्तमी उत्सव के लिए एक पंडाल में फिर से मिली थीं। समारोह के दौरान, दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और चूमते हुए देखे गए और उन्होंने गर्मजोशी से अभिवादन किया। 

PunjabKesari

 9 अप्रैल को जया बच्चन ने अपना 77वां जन्मदिन मनाया। उनकी सिनेमाई यात्रा 15 साल की उम्र में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे की फिल्म “महानगर” से शुरू हुई थी। हालांकि उन्होंने बंगाली सिनेमा से अपना करियर शुरू किया, लेकिन “गुड्डी” (1971) ने उन्हें सही मायने में बॉलीवुड में स्थापित किया। 1960 से 1980 के दशक तक फैले अपने करियर के साथ, जया ने कई तरह की भूमिकाएं निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, भारतीय महिलाओं के अपने प्रामाणिक और भरोसेमंद चित्रण से गहरा प्रभाव छोड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static