आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ कैंसर, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:49 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर कैंसर हो गया है। ताहिरा ने इस बारे में खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। वह पहले भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं, और अब एक बार फिर उन्हें इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। ताहिरा की इस पोस्ट ने उनके फैंस और दोस्तों को परेशान कर दिया है, और उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और हौसला देने वाले संदेश भेज रहे हैं।
ताहिरा कश्यप की पोस्ट
ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "सात साल की इरिटेशन और चेकअप की ताकत। मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और मैं सभी को नियमित मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरा दूसरा दौर शुरू हो गया है।" इसके साथ ही ताहिरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब लाइफ आपको नींबू दे तो उसे नींबू पानी बना लें। लेकिन जब लाइफ फिर से नींबू फेंके, तो उसे काला-खट्टा ड्रिंक बना लें और अच्छे भावनाओं के साथ उसका आनंद लें।" ताहिरा ने यह भी लिखा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है और हमें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
फैंस ने बढ़ाया हौसला
ताहिरा के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त लगातार उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ताहिरा आप एक ऐसी ताकत हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है, आप हमेशा मजबूत रहें। भगवान पर भरोसा रखें।" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "यह भी गुजर जाएगा, आप इस मुश्किल से जल्दी बाहर निकलेंगी।" एक अन्य यूजर ने ताहिरा के लिए प्यार भरा संदेश देते हुए लिखा, "आप एक मजबूत महिला हैं और आपकी यात्रा कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आपने पहले भी कैंसर पर विजय प्राप्त की है और इस बार भी ऐसा ही होगा।"
ताहिरा का कैंसर से जूझने का संघर्ष
ताहिरा कश्यप पहले भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ चुकी हैं और उन्होंने इस बीमारी पर अपनी किताब में भी लिखा है। इस बार भी उन्होंने अपनी बीमारी का सामना डटकर किया है और अपनी जिंदादिली के साथ इसे स्वीकार किया है। ताहिरा की यह पोस्ट इस बात का उदाहरण है कि कैसे जीवन में मुश्किलें आने पर भी हिम्मत और सकारात्मकता के साथ लड़ना चाहिए।
ताहिरा कश्यप का संदेश
ताहिरा ने अपनी पोस्ट के माध्यम से यह भी संदेश दिया है कि नियमित चेकअप और मैमोग्राम करवाना कितना जरूरी है। वह अन्य महिलाओं को भी इस बात के लिए प्रेरित कर रही हैं कि वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और किसी भी समस्या के लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
ताहिरा कश्यप का संघर्ष न केवल उनके लिए, बल्कि हर महिला के लिए एक प्रेरणा है जो कठिनाइयों का सामना कर रही है।