इस मां ने अपने बच्चे के लिए मुंडवा दिया सिर, मंदिर में अर्पित किए सारे बाल

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 10:28 AM (IST)

नारी डेस्क: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेझनेवा ने सोमवार को तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।  इससे पहले उन्होंने मंदिर में अपने बाल अर्पित किए। मंत्री की पत्नी ने अपने बेटे की सलामती के लिए यह मन्नत मांगी थी, जो हाल ही में सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में बाल-बाल बचा है।


दंपति का बेटा मार्क शंकर हाल में सिंगापुर में एक ‘समर कैंप' में भाग लेने गया था और इस दौरान आग लगने की घटना में बाल-बाल बच गया। यह घटना आठ अप्रैल को हुई थी, जिसमें शंकर के हाथ और पैर झुलस गए थे। जनसेना पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "परंपरा को ध्यान में रखते हुए अन्ना ने पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया कि उनका बेटा ठीक हो गया।"  अब उनकी तस्वीरें और  वीडियो सामने आ रही हैं।

PunjabKesari

बता दें कि पवन कल्याण ने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी की थी। अन्ना रूस की रहने वाली हैं और वो एक मॉडल हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए मन्नत मांगी और जब वो ठीक हो गया तो उन्होंने अपनी मन्नत पूरी भी की। उन्होंने साबित कर दिया कि एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। लो उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static