रियल 'फैशनिस्ता' है करीना, देखिए हेयरबैंड से सैंडल्स तक की स्टाइलिश कलेक्शन
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 02:33 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन ड्रैसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। बेबो के स्टाइल को लड़कियां खूब पसंद भी करती हैं। एयरपोर्ट हो या रेड कारपेट करीना का स्टाइल सबसे यूनिक और स्टनिंग होता है। करीना ने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद अपनी फिगर को बहुत कम समय में मेंटेन किया। उन्होंने योग और डाइट को फॉलो कर टोन्ड फिगर पाई। करीना हर स्टाइल को बहुत अच्छे से कैरी करती है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न वह आउटफिट में कमाल की दिखती है।मगर करीना सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं बाकी जरुरी स्टाइल्स को भी अच्छे से फॉलो करती है। चलिए आपको उनके कुछ स्टाइलिश चीजों के बारें में बताते है।
काला चश्मा
करीना इस तरह के चश्मे में बहुत ही स्टाइलिश लगती है।फैंस को इनका यह लुक बेहद पसंद है।
लेटेस्ट हेयरबैंड
इस हेडबैंड का ट्रेंड तो परवाने चढ़ रहा है। बेबो तो कब का यह ट्रेंड यूज कर छोड़ आई।
ट्रेडिशनल में भी बेस्ट
करीना ट्रेडिशनल में बेगम लगती है। हमेशा से उनका अंदाज ऐसा ही रहा है।
इंडो-वेस्टर्न में भी कमाल
करीना का यह व्हाइट ड्रेस लुक बहुत ही सुन्दर है।
बोल्ड-गाउन और करीना
ऐसा लगता है जैसे करीना अगर यह शिमरी गाउन नहीं पहनेगी तो इन गाउन की शोभा कम हो जाएगी। करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अदाकारा है जिन्हें शिमरी ड्रेस में बार-बार स्पॉट किया गया है। उनका यह सिल्वर बॉडी-फिट शिमरी गाउन उनके गोरे रंग पर बहुत फब रहा है।
बेबो इस रॉयल ब्लू शिमरी गाउन में रॉयल अंदाज में लोगों का दिल जीत रहीं है।
बेबो बैग
यह बीच बैग यह बैग सिर्फ करीना के वेकेशन के लिए ही बनाया गया है। यह बैग अक्सर वाटरप्रूफ होते है जो सामान को सेफ रखते है।
वक्त का ख्याल
करीना को हमेशा घडी के साथ स्पॉट किया गया है। यह स्पोर्ट्स वॉच उनपर बहुत अच्छी लग रहीं है।
सिल्वर एयरिंग्स
बेबो के यह सिल्वर एयरिंग्स तो उनके स्टाइल के बारें में बहुत कुछ कह रहे है जिसे लिखने की जरुरत नहीं है।
सिंपल-सोबर फोटोशूट
करीना अपने फोटोशूट में बहुत स्टनिंग लग रहीं है।
स्टाइलिश सैंडल्स
यह हाई हील्स करीना को और फैशनेबल बना रहा है।