पाकिस्तान में भारत की Air Strike के बाद किन-किन राज्यों में बंद हुए स्कूल, यहां देखिए पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:39 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर के सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहे। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।
यह भी पढ़ें: इस बहादुर महिला ऑफिसर ने दिखाया 'ऑपरेशन सिंदूर' का सबूत
अधिकारियों ने कहा कि फिरोजपुर के उपायुक्त ने एक आदेश जारी किया कि जिले के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। पठानकोट के भी सभी स्कूल अगले 72 घंटों के लिए बंद रहेंगे। वहीं राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं। पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को ‘मॉक ड्रिल' भी होने वाली है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजस्थान की लगभग 1070 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है।
यह भी पढ़ें: अपने लाल को खो चुकी विनय नरवाल की मां का संदेश
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत यह सैन्य कार्रवाई की गई है। हालातों को देखते हुए जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया । रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के दो हफ्ते बाद 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए।