Met Gala 2025 में Kiara का दमदार डेब्यू, लेकिन लुक देख फैंस को याद आईं ऐश्वर्या राय

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:10 PM (IST)

नारी डेस्क: मेट गाला, जिसे कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट के नाम से भी जाना जाता है, फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित इवेंट माना जाता है। यह इवेंट हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में आयोजित होता है, जहां दुनिया भर की मशहूर हस्तियां अपने फैशन और स्टाइल से जलवा बिखेरती हैं।

भारत के लिए खास रहा मेट गाला 2025

इस साल का मेट गाला भारत के लिए बेहद खास रहा क्योंकि बॉलीवुड के कई सितारों ने इसमें पहली बार हिस्सा लिया। शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने अपने लुक और स्टाइल से ग्लोबल फैशन मंच पर भारत का नाम रोशन किया।

कियारा आडवाणी ने किया मेट गाला डेब्यू – फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

कियारा आडवाणी ने पहली बार मेट गाला में हिस्सा लिया और अपने प्रेगनेंसी ग्लो और बेबी बंप के साथ सबका ध्यान खींचा। उन्होंने मशहूर डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की 'Bravehearts' कलेक्शन से एक ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें गोल्डन डिटेलिंग थी और साथ में व्हाइट ट्रेल भी थी। सबसे खास बात थी उनके गाउन के फ्रंट पर एक छोटा दिल, जो एक स्ट्रिंग से जुड़ा हुआ था। यह डिजाइन गर्भनाल (Umbilical Cord) को दर्शाने के लिए बनाया गया था।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Met Gala 2025 में डेब्यू करने पर बोले शाहरुख कहा- ‘बच्चों की खुशी के लिए आया हूं'

ऐश्वर्या राय के पुराने लुक से हो रही तुलना

कियारा का ये लुक देखने के बाद कई लोगों को ऐश्वर्या राय की याद आ गई। दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक साल पहले ऐश्वर्या ने भी कुछ ऐसा ही ब्लैक और गोल्ड गाउन पहना था, जिसमें व्हाइट ट्रेल और गोल्डन फूलों की डिटेलिंग थी। ऐश्वर्या का यह गाउन फाल्गुनी शेन और पिकॉक ने डिजाइन किया था। उन्होंने भी उसी तरह से बालों को कर्ल और वेवी लुक में रखा था और न्यूड मेकअप व सिंपल एक्सेसरीज के साथ लुक को पूरा किया था।

PunjabKesari

कियारा का पूरा लुक – सिंपल लेकिन चर्चा में

कियारा ने ज्यादा एक्सेसरीज़ नहीं पहनीं। उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स और रिंग्स के साथ लुक को सिंपल रखा। ओपन कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप ने उनके प्रेगनेंसी ग्लो को और भी खास बना दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनका लुक फीका और कॉपी किया हुआ लगा।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कहा कि कियारा का लुक पहले भी बॉलीवुड हसीनाएं पहन चुकी हैं। कुछ टिप्पणियां इस तरह की थीं,"कियारा तो कॉपी कैट निकलीं, ऐश्वर्या का आउटफिट कॉपी कर लिया।ये लुक थोड़ा ऐश्वर्या की कॉपी है, थोड़ा आलिया की।"

बिना शामिल हुए भी ऐश्वर्या राय छाईं रहीं चर्चा में

दिलचस्प बात यह है कि ऐश्वर्या राय इस साल मेट गाला में शामिल नहीं हुईं, फिर भी उनके पुराने लुक की वजह से वह लगातार चर्चा में बनी रहीं। ऐश्वर्या का स्टाइल और फैशन सेंस आज भी लोगों को इतना प्रभावित करता है कि जब भी कोई उससे मिलता-जुलता आउटफिट पहनता है, फैंस तुरंत तुलना करने लगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static